महिला अपनी खुबसूरती को बरकरार रखनें के लिए क्या कुछ नहीं करती हैं। कितनें महंगे ब्यूटी प्रोडक्टस् का प्रयोग करती हैं। ताकि वह सभी को आकर्षित लगें। और उसी सुंदरता को चार चांद लगाने के लिए हमारें होठों का महत्वपूर्ण रोल होता हैं। जो हमारी सुंदरता को बनाए रखनें में हेल्प करता हैं, लेकिन किन्ही कारणों से हमारे होठ रुखे व उन पर काला पन छा जाता हैं। जिसकी वजह से वह मुरझाए से लगते हैं, और हमारी खुबसूरती पर इफेक्ट डालते हैं।
लिपस्टिक की परख न होनाः-
जब कोई लड़की पहली बार लिपस्टिक होंठो पर लगाती हैं। तो उस समय उन्हें सही से जानकारी वहीं होती कि उनके होंठो पर कौन – सी लिपस्टिक ज्यादा सूट करेंगी। या फिर कौन सी लिपस्टिक उनके होंठो को काला नहीं करेगी, क्योंकि कुछ लिपस्टिक ऐसी होती हैं। जो केमिकल्स की होती हैं। जिसका इफेक्ट हमारें लिप्स पर पड़ता हैं। इसलिए आप जब भी कोई प्रोडक्ट लिप्स पर ट्राई करें। तो पहले उसे अच्छें से जांच लें। उसके बाद अपनें होठों पर एप्लाए करें।
अधिक जीभ न फेरेः-
कुछ लोंगो को अपने लिप्स पर जीभ फेरने की आदत होती है, लेकिन यह आदत आपके होठो के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं हैं, क्योंकि जीभ फेरने के कारण आपके होठों पर कालापन छा सकता हैं। इसलिए अपनी आदत में सुधार करनें की कोशिश करें।
अधिक चाय व कॉफी का सेवनः-
जब हम कोई काम कर रहें होते हैं। तो उस समय अपनी आँखें खोलने के लिए, सर में दर्द होने के कारण या फिर काम पर फोकस करनें के लिए हम चाय व कॉफी का सेवन अधिक कर जातें हैं, ताकि हमारें काम पर कोई प्रभाव न पड़े, परन्तु यह आदत आपके लिप्स पर गलत असर डालती हैं, और उन्हें काला कर देती हैं। दरअसल इसमें कैफीन की मात्रा ज्यादा होने की वजह से यह आपके होठों को काला कर देता हैं।
होठो का ध्यान न रखनाः-
ठंड के कारण हमारें होंठ रुखे व बेजान हो जाते हैं। जिसकी वजह से लिप्स अपनी नमी खोने लगते हैं। आपको अपने होंठो का सही से ख्याल रखना चाहिए। उस पर आप लिप बाम लगा सकती हैं, ताकि वह मुरझाए ना। और कुछ लड़कियों की आदत होती हैं, कि वह अपने होठो की चीट उखालनें लगती हैं, लेकिन ऐसे करनें से आपके लिप्स काले व मुरझा सकते हैं।