जब हम किसी गर्म चीज का इस्तेमाल कर रहे हो ओर उस समय गलती से हमारा हाथ जल जाए तो हमें समझ नहीं आता कि हम जले हुए पर क्या लगाए, जिसके कारण हमारें शरीर पर उसका निशान बनता चला जाता है। कुछ लोगो को पता होता है, कि वह जले हुए पर क्या लगाए, लेकिन आधे लोगो को इसके बारे में कोई जानकारी नही होती है। जिसके कारण वह किसी की भी सलाह मानकर अपने जले हुए हिस्से पर लगा लेते है, किन्तु कभी – कभी वह उपाय हानिकारक भी साबित हो सकता है।
इसके कुछ उपायः-
जत्यादि तेल का इस्तेमाल करें,
अचानक खाना बनाते समय या फिर आग के साथ कोई काम करते समय अगर आपका गलती से हाथ जल जाता है, तो आप उस समय जत्यादि का तेल का प्रयोग कर सकते है, यह आपके लिए बहुत उपयोगी होगा, क्योंकि इस तेल में एंटी – बैक्टीरियल, व एंटी फंगल जैसे लाभकारी गुण होते है, यह आपके जले हुए भाग को ही नहीं बल्कि त्वचा व मुहांसे जैसे रोग भी ठीक कर देगा।
घी का इस्तेमाल कर सकते है,
घी का प्रयोग हम सब जगह करते है, चाहे वह रसोईघर हो, या फिर भगवान जी की ज्योति जलानी हो। घी का इस्तेमाल हमारे पूर्वज अपने जमाने से करते आ रहे है। हम घी का इस्तेमाल जले हुए हिस्से पर आराम देने के लिए भी कर सकते है। क्योकि घी में बहुत सारे उपयोगी गुण होते है। जो हमारें शरीर को तंदुरुस्त रखने में भी मदद करते है। इसलिए अगर आपके अचानक से कभी – भी जल जाए तो आप घी का इस्तेमाल भी कर सकते है। यह आपके हाथ या पैर के जले हुए हिस्से पर जरुर ठंडक व आराम देगा।
नार्मल पानी से हाथ धोए,
जब हमारा हाथ या फिर बॉडी का कोई पार्ट जल जाए, तो आप सबसे पहले पानी से उस जले हुए पार्ट को धो लें। ऐसा करने से इंफ्केशन होने का खतरा कम हो जाता है, लेकिन आप नार्मल पानी से ही उसे धोएं, क्योकि कुछ लोग अपने जले हुए हिस्से को आईस के पानी से धो लेते है। जो ऐसा करना बिल्कुल गलत है, क्योंकि ऐसे करने से आपकी स्किन टिश्यू डैमेज हो सकती है।
नोटः-
यह उपाय आपके जले हुए हिस्से को आराम दिलाने के लिए है, ताकि उस जले हुए हिस्से से इंफेंक्शन फैलने का खतरा कम हो सके। परन्तु आप इन उपाय को अपनाने के बाद, एक बार अपने डॉक्टर से जरुर सलाह लें ले।