हमारे शरीर के सभी अंग किसी न किसी काम के लिए बेहद जरूरी होते हैं. शरीर में मौजूद पेनक्रियाज हमारे शरीर का बेहद अहम काम करता है. पेनक्रियाज हमारे शरीर को हेल्दी रहने में बेहद जरूरी होता है. पेनक्रियाज हमारे शरीर के बहुत सारे कार्य करने में मदद करता है.
शरीर के सभी अंग हमारे अच्छे से काम करते रहें यह बेहद जरूरी होता है. पैंक्रियाज का कार्य हमारे शरीर के पाचन को अच्छे रखने का होता है. ब्लड शुगर को मेंटेन करके रखने में फायदा देता है. शुगर को कंट्रोल करने वाले हारमोंस बनाने में, और ग्लूकेगन बनाने में मदद करता है.
SPONSORED ADD
आयुषी जायसवाल की बेहद हॉट वेब सीरीज “खत कबड्डी” में बाथरूम में पानी में आग लगाई
आयुषी जायसवाल की बेहद हॉट वेब सीरीज “खत कबड्डी” में बाथरूम में पानी में आग लगाई
पेनक्रियाज
एनटीआर शरीर का डाइजेशन करने का महत्वपूर्ण अंग है. पेनक्रियाज में सूजन होना ही पेनक्रिएटाइटिस को ही कहा जाता है. वैसे तो यह छोटी सी बीमारी होती है. जिसे अपने खान बिन को बदलने से भी सही किया जा सकता है. बहुत बार कुछ दवाई खाकर सही हो जाता है. जीवन शैली में ज्यादा बदलाव के कारण यह घातक रूप भी ले सकता है.
पेनक्रिएटाइटिस क्या है, व इसके लक्षण
पेनक्रियाज में होने वाली सूजन को ही पेनक्रिएटाइटिस कहते हैं. गंभीर रूप जब लेती है जब एंजाइम व डाइजेस्टिव जूस पर हमला होता है. जैसे शराब का पीना, सिगरेट का पीना, पथरी, कोलेस्ट्रॉल जैसी बीमारियां बढ़ जाती है. थे गॉलब्लैडर में दिक्कत होने लगती है.
पेनक्रिएटाइटिस के कारण
– शरीर में कैल्शियम की मात्रा ज्यादा होना
-शराब में धूम्रपान ज्यादा करना
– गॉलब्लैडर में पथरी
– ज्यादा दवाइयां खाना
– सिस्टिक फाइब्रोसिस
– पेट पर चोट
– कोलेस्ट्रॉल ज्यादा होना
– पेनक्रिएटिक कैंसर
कुछ महत्वपूर्ण पेनक्रिएटिक लक्षण
– पेट में तरल पदार्थ का होना
– उल्टी होने के लक्षण
– निम्न रक्तचाप
– मल्टी
– पेट में दर्द होना
पेनक्रियाज की देखभाल कैसे करें
– कोलेस्ट्रॉल को मेंटेन करके रखें
– हल्दी खाना खाएं
– हेल्दी दिनचर्या अपने
– स्मोकिंग व शराब ना पिए
– गॉलब्लैडर से पथरी को निकलवाए.
अस्वीकरणः- यह आर्टिकल सामान्य जानकारी प्रदान करता है। हेल्दी चर्चा इसकी पुष्टि नही करता क्योंकि यह कोई डॉक्टरी सलाह नहीं है।