यह खबर उनके लिए है जो शराब पीते हैं चाहे काम ज्यादा कभी-कभी या रोज रात थोड़ी पिया या ज्यादा शराब लीवर पर असर जरूर करती है. शराब शरीर में लिवर को ही क्यों सबसे ज्यादा नुकसान करती है. अगर शुरुआती दौर में ही जांच कर कर पता लग जाए की लीवर में शराब से दिक्कत है तो इसका इलाज आसानी से हो जाता है. वह बड़ी मुसीबत से कर सकते हैं. आईए जानते हैं लीवर के खराब होने पर क्या किया जाना चाहिए.
जो कोई भी शराब पीता है उसे यह जानना जरूरी है की शराब पीने से लीवर पर क्या फर्क पड़ता है क्योंकि शराब भी लिवर ही पचती है. शराब पीने से लीवर में सूजन आने लगती है रेगुलर शराब पीने से फैटी लीवर की बीमारी लग सकती है साथ ही कमर में दर्द वी पी लिया होने का भी खतरा रहता है. ज्यादा बात बिगड़ने पर लीवर सोरायसिस होने का भी खतरा बना रहता है यह बहुत ही गंभीर बात है.
शराब पीने से लीवर पर असर के क्या-क्या लक्षण
-नींद में कभी आना, भूख न लगना और शरीर में थकान होना
– उल्टी आना, काला मल अना वह मल मे खून अना
– पीलिया वह पेर में सूजन होना
– मरीज को बेहोशी आने लगती है, क्योंकि पेट में पानी भरने लगता है, पानी को निकलना भी जरूरी होता है यह सारे लक्षण आमतौर पर लीवर सोरायसिस में दिखाई देते हैं आईए जानते हैं इससे बचने के तरीके.
-अगर आपको ऐसे लक्षण दिख रहे हैं तो डॉक्टर से सलाह करें
– अगर आप ज्यादा शराब पीते हैं तो तुरंत शराब छोड़ दें नहीं छोड़ने से यह गंभीर रूप ले सकती है.
– रिहैबिलिटेशन सेंटर में जाकर दिखाएं साथ ही सलाह अनुसार कुछ दवाइयां भी शराब छुड़ाने के लिए ली जा सकती है.
– शराब पीने वाले शराब छोड़ नहीं पा रहे हैं तो साल में दो बार बॉडी चेकअप जरूर कारण अगर कोई बीमारी लगेगी भी तो पहले ही पता लगने से उसका इलाज शुरू किया जा सकता है.
आखिर कितनी शराब पिए जो शरीर को नुकसान नहीं दे
– थोड़ी सी भी शराब पीने से लीवर पर असुर जरूर होता है
– बहुत से लोगों का लीवर ज्यादा शराब पीने से भी खराब नहीं होता
– जिनमें से बहुत से लोग ऐसे होते हैं थोड़ी सी ही शराब पीने से लीवर उनका सड़ने लगता है.
– अगर कोई महिला भी है जो शराब पीती है तो पुरुषों के मुकाबले में महिलाओं का लीवर जल्दी करने लगता है.
अस्वीकरणः- यह आर्टिकल सामान्य जानकारी प्रदान करता है। हेल्दी चर्चा इसकी पुष्टि नही करता क्योंकि यह कोई डॉक्टरी सलाह नहीं है।