टीवी को टुबरक्लोसिस (Tuberclosis) भी कहते है। यह ट्यूबरक्यु लोसिस बैक्टीरिया (Bacteria) के कारण होती है। इस बीमारी का सबसे अधिक प्रभाव फेफडों पर पड़ता है। फेफड़ों के अलावा ब्रेन, यूटरस, मुंह, लिवर, किडनी, गले आदि में भी टीबी हो सकता है। जो कि हवा के जरिए एक से दूसरे इंसान में फैलता है।
आइये बताते है आपको टीवी के लक्षण
1. खांसी आना होता है एक लक्षण
2. पसीना आना होता है दूसरा लक्षण
3. बुखार रहना होता है तीसरा लक्षण
4. थकावट होना होता है चौथा लक्षण
5. सांस लेने में परेशानी होता है पांचवा लक्षण
आइए हम आपको बताते है लक्षण क्या है टीवी के
टीवी के लक्षण बहुत कॉमन लक्षण होते है जिसे आपको पहचाने में मुश्किल हो सकती है। तो हम आपकी जानकारी के लिए बता देते है लक्षण जो आपके लिए जानने बहुत ज़रूरी हैः-
1. खांसी आना भी होता है एक लक्षण
बी सबसे ज्यादा फेफड़ो को प्रभावित करती है, इसलिए शुरुआती लक्षण खांसी आना है। पहले तो सूखी खांसी आती है लेकिन बाद में खांसी के साथ बलगम और खून भी आने लगता है।
2. पसीना आना भी होता है दूसरा लक्षण
पसीना आना टीबी होने का लक्षण है। मरीज को रात में सोते समय पसीना आता है। वहीं, मौसम चाहे जैसा भी हो रात को पसीना आता है। टीबी के मरीज को अधिक ठंड होने के बावजूद भी पसीना आता है।
3. बुखार रहना भी होता है तीसरा लक्षण
जिन लोगों को टीबी होता है, उन्हें लगातार बुखार रहता है। शुरुआत में लो-ग्रेड में बुखार रहता है लेकिन बाद में संक्रमण ज्यादा फैलने पर बुखार तेज होता चला जाता है।
4. थकावट होना भी होता है चौथा लक्षण
टीबी के मरीज की बीमारी से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है। जिसके कारण उसकी ताकत कम होने लगती है। वहीं, मरीज को कम काम करने पर भी अधिक थकावट महसूस होने लगती है।
5. सांस लेने में परेशानी भी होता है पांचवा लक्षण
टीबी हो जाने पर खांसी आती है, जिसके कारण सांस लेने में परेशानी होती है। अधिक खांसी आने से सांस भी फूलने लगती है।