जब गर्मिया आती हैं तो वह अपने साथ कई मजेदार फल व सब्जी लेकर आती हैं। जैसे- आम, तरबूज, ककड़ी, आदि। लेकिन आज हम बात कर रहें हैं, जो हमारें लिए बहुत हेल्दी होता हैं। हमारें बॉडी में पानी की कमी पूरी करता हैं। इसे हम रोटी के साथ सलाद में खाना पसंद करते हैं। इस फल या सब्जी का नाम हैं, खीरा। लेकिन यहाँ एक सवाल आता हैं कि हमें खीरा छिलके के साथ खाना चाहिए या फिर खीरे को छिलकर खाना चाहिए। आपका क्या जवाब हैं, हमें कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं। लेकिन यहाँ हम आपको बता रहें हैं, कि खीरे को बिना छिलका उतारें खाना आपको कैसे कई फायदें दें सकता हेः-
लाभः-
नेत्रों की रोशनी के लिए,
अगर आप खीरे को छिलके सहित खातें हैं, तो यह आपकी आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होगा। क्योंकि खीरे के छिलके में बीटा कैरोटीन होता हैं। जो नेत्रों की रोशनी के बहुत लाभकारी होता हैं।
वेट कम करने के लिए,
खीरा हमारें शरीर के अंदर पानी की कमी को पूरा करता हैं, और साथ में हमें कई सारे पोषक तत्व भी देता हैं। अगर आप वजन कम करनें के लिए किसी भी तरह की डाइट फॉलो कर रही या फिर कर रहें हैं। तो अपनी डाइट में रोज एक खीरा खाना जोड़ सकते हैं। यह आपके वजन कम करनें में मदद भी करेगा। और आपके अंदर पानी की कमी भी नहीं होने देगा।
चेहरे के लिए फायदेमंद,
आप अगर खीरे को बिना छिलके खाते हैं। तो आप उसके छिलके को फेंकने की बजाय अपने चेहरे की खुबसूरती बढ़ानें के लिए कर सकती हैं। आप खीरे को छिलके को अपने फेस पर नार्मल तरीके से भी लगा सकती हैं। या फिर उसका फेस पेक भी बना सकती हें। आप खीरे के छिलके को सूखाकर उसका चूरन बना लें। और डेली 2-3 बूंदे गुलाबजल की डालकर उस फेस पेक को अपनें चेहरे पर लगा सकती हैं। यह आपके चेहरे को ठंडक ही नहीं, बल्कि आपके फेस को भी निखार देगा।
नोटः- अगर आप खीरे को छिलके सहित खा रहें हैं, तो सबसे पहले खीरे को गर्म पानी से धो लें। और खीरे को अच्छे से साफ कर लें। ताकि किसी भी प्रकार का संक्रमण आपके पेट के अंदर न जाए। अगर आप खीरे को बिना धोंए छिलके सहित खाते हैं, यह आपकी हेल्थ के लिए काफी नुकसानदायक होगा।