हम चाहते है, कि हमारे बाल हमेशा काले रहे, और इसलिए हम उन्हें, काला करने के लिए मेहंदी का इस्तेमाल करते है, ताकि उन में एक नया लुक आए, और हमारें बालों की सुंदरता बरकार रहें। आज हम आपको बालों पर मेहंदी लगाने के फायदे व नुकसानों के बारें में बताते हैं।
फायदेः-
बालों को मजबूत करेः- अगर आप मेहंदी का पेस्ट बनाकर अपने बालों में लगाते हे, तो यह आपके बालों को मजबूत ही नहीं बल्कि साथ में आपके बालों को काला व घने भी बनाने में काफी कारगार हैं।
बालों में आई रुसी को दूर करेः- अगर आप मेहदी के पाउडर को सरसों के तेल व मेथी के बीज में भिगोकर पेस्ट तैयार करके लगाते है, तो यह आपके बालों में आई रुसी को खत्म करने में मदद करेगा, और साथ ही बालों को निखारेगा भी।
बालों को टूटनें से रुकेः- आप सरसों के तेल को मेहंदी पाउडर में डालकर एक तेल भी तैयार कर सकती है, जिसे लगाकर आप अपनें बालों में मालिश करेंगी तो ऐसा करनें से आपके बाल मजबूत ही नहीं बल्कि आपको बाल टूटनें से भी निजात मिलेगा।
बालों को कंडीशनर करेः- अगर अपने बालों को स्मूथ व चमकदार बनाना चाहती हैं, तो आप मेहंदी को कंडीशनर की तरह इस्तेमाल कर सकती है। आपको मेहंदी की पत्तियों में मेंहदी का पाउडर मिक्स करके उसका पेस्ट तैयार कर लेना, और फिर बाद में आधे घंटे के लिए बालों में लगाकर छोड़ दें। आधे घंटे बाद शेम्पू से धों लें।
नुकसानः-
मेहंदी का इस्तेमाल बालों में कम मात्रा में ही करें, अगर आप बाल काले करने के लिए अधिक मात्रा में मेहंदी का इस्तेमाल करेंगी तो आपको सिर में दर्द व भारीपन की शिकायत हो सकती हैं।
अगर आप बाहर से बालों में लगाने के लिए मेहंदी लाते है, या फिर कोई नई मेहंदी को बालो पर ट्राई करती है, तो उस मेहंदी को बालों पर लगाने से पहले एक बार अपने फेस या हाथ पर लगा कर देख लें ताकि बालों में मेहंदी लगानें के बाद आपको एलर्जी जैसी समस्या का सामना न करना पड़े।