काले रंग के कपड़े पहनना सबको पसंद होता है आजकल लोग अकसर काले कपड़े ज्यादा पहनते हैं लोगो को लगता है के ब्लैक कलर में अच्छें दिखते हैं और काले रंग को अपना पसंदीदा रंग बना लेते हैं। अधिकतर हम बोलचाल में भी काले रंग को बुराई के लिए इस्तेमाल करते हैं फिर भी काले कपड़े पहनना बंद नही करते हैं और हफ्ते में कम से कम 2-3 दिन ब्लैक कपड़े पहनते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि काले रंग के कपड़े पहनना हमारी सेहत के लिये कितना हानिकारक हो सकता है आइये जानते हैं काले कपड़े पहनने से क्या हो सकता है नुकसान-
काले रंग के कपड़े दिखाते हैं आपको पतलाः- यह फैक्ट माना जाता है कि काले रंग के कपड़े आपका मोटापा छुपाते हैं और आपका स्लिम दिखाते हैं जबकि हल्के रंग के कपड़े या सफेद रंग के कपड़े आपका मोटापा नही छुपा पाते औऱ उसमें मोटापा दिखाई देता है वहीं काले रंग के कपड़ों में हमारा मोटापा नजर नहीं आता और हम स्लिम दिखाई देते हैं।
काले रंग से बढ़ता है डिप्रेशनः- कलर साइकोलॉजी इस बात को मानता है कि काला रंग डिप्रेशन बढ़ाता है जिससे आपको उदासी महसूस होती है और काले रंग के कपड़े पहनने से आप अकेलापन अहसास कराता है यही वजह है कि अकसर शोक प्रकट करने में लोग काले कपड़े पहनते हैं।
काले कपड़े में लगती है गर्मीः- गर्मियों में काले और नीले कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है दरअसल काले औऱ गहरे रंग के कपड़े पहनने से सूर्य की रोशनी को ज्यादा अवशोषित करते हैं जब आप धूप में होते हैं तो तेज धूप को जल्दी एब्जॉर्ब कर लेते हैं औऱ सूर्य की रोशनी ऊष्मा गर्मी बनकर ठहर जाएगी ऐसे में काले कपड़े और अधिक गर्म हो जाएगें जिससे ज्यादा गर्मी लगेगी और आपको परेशानी होगी।