चेहरे पर सेल्स और टीशूज में सूजन होने के कई कारण होते है। इसमें व्यक्ति का चेहरा फूला हुआ होता है और कई बार इसमें दर्द व बेचैनी भी महसूस होती है। इसका कारण यह भी है कि शरीर में होने वाले किसी भी चीज के रिएक्शन के कारण सेल्स व टिशूज की परतों में सूजन आ जाती है।
आइये आपको बताते है चेहरे पर सूजन होने के कारण
1. नींद न पूरी होने की वजह से
2. ज्यादा स्ट्रेस होने की वजह से
3. एलर्जी के कारण
4. दवाइयों से होने वाली एलर्जी के कारण
5. कीड़े-मकोड़ों के काटने से भी आ सकती है सूजन
1. नींद ना पूरी होने की वजह से
नींद न पूरी होने की वजह से आपके चेहरे पर सूजन आ सकती है। और नींद पूरी न लेने की वजह से भी आपके चेहरे पर सूजन आ सकती है।
2. ज्यादा स्ट्रेस होने की वजह से
अधिक से ज्यादा तनाव आपके चेहरे पर सूजन का कारण बन सकता है क्योंकि जब आप चिंतित महसूस कर रहे होते है। तो आपकी एर्डेनल ग्रंथियां (Eternal gland) सामान्य से अधिक कोर्टिसोल (Cortisol) का उत्पादन करती हैं। जिसके कारण आपको स्ट्रेस जैसा फील होता है।
3. एलर्जी के कारण
कई बार लोगों को किसी चीज से एलर्जी होने के कारण पर भी उनके चेहरे पर सूजन आ जाती है। जैसे कि गोल्ड एलर्जी की वजह से, मेकअप की वजह से, कुछ खाने व पीने वाले प्रोडक्ट्स की वजह से या फिर पेड़-पौधों व पालतू जानवरों की वजह से।
4. दवाइयों से होने वाली एलर्जी के कारण
कुछ दवाइयां ऐसी होती है जो हमें सूट नही करती जिसके कारण हमारे चेहरे पर सूजन आ जाती है। और इसकी वजह से हमारे चेहरे की स्क्नि भी रैश हो जाती है।
5. कीड़े-मकोड़ों के काटने से भी हमारे चेहरे पर सूजन आ जाती है।
कई बार मधुमक्खियां और मकड़ियां जैसे कीड़े-मकोड़ों के काटने पर भी हमारे चेहरे पर सूजन आ सकती हैं। तथा इनके काटने व डंक मारने से भी हमारी त्वचा पर जलन महसूस हो सकती है। जिसके चलते स्थिति ओर भी गंभीर हो सकती है। इसीलिए जल्द से जल्द आप अपने डॉक्टर से सपंर्क करे एवं इसके प्रति लापरवाही न बरतें