बाजार में चेहरे को गोरा करने के कई प्रोडक्ट्स मौजूद होते हैं जिनमें से अधिक रसायन से बने होते हैं जो लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर आपके चेहरे को नुकसान पहुंचा सकते हैं और आपकी नेचुरल त्वचा को खराब कर सकते हैं। लंबे समय तक धूप में रहने से त्वचा रूखी औऱ बेजान हो जाती है साथ ही काली भी पड़ सकती है इसके लिए आप बाजार के रसायन युक्त पदार्थो से बचने के लिए घरेलू नुस्खें अपना सकते हैं जो आपकी त्वचा को ग्लो प्रदान करता है।
दहीः- दही में आपकी त्वचा के लिए कई पोषक तत्व मौजूद होते हैं। दही में लैक्टिक एसिड में मॉस्चराईजिंग और ब्लीचिंग गुण होते हैं जो आपकी त्वचा पर लागू होने पर एक बहतरीन स्किन केयर का उपाय बनते हैं यह आपकी त्वचा में झाईयों औऱ दोषों की उपस्थिति को रोकने में मदद करता है।
संतराः- संतरे में विटामिन सी मौजूद होता है जो त्वचा के लिए जरूरी तत्व माना जाता है औऱ संतरे में ब्लीचिंग गुण भी होते हैं नियमित रूप से ताजे संतरे के सेवन करने से त्वचा की बनावट में भी सुधार आता है औऱ त्वचा कोमल बनी रहती है।
बेसनः- बेसन का उपयोग तो अकसर सभी करते हैं खाने में इस्तेमाल होने के साथ ही इसके स्किन को भी अनेक फायदे हैं। बेसन पोषक तत्व से भरपूर सामग्री है जो आपकी त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करती है जिससे त्वचा हेल्दी भी रहती है।
पपीताः- पपीता पेट की सफाई के लिए एक बहुत ही बहतरीन फल है जो हमारी त्वचा को भी साफ रखने में मदद करता हैं दरअरल पेट की खराबी के कारण भी कई बार हमारे चेहरे पर पिंपल, मुहासें आदि निकल आते हैं जिससे पपीते के सेवन से हमारी त्वचा हेल्दी, स्वस्थ व बेदाग बनती है।
शहदः- शहद का सेवन अकसर सभी को पसंद होता है कई लोग इसका इस्तेमाल घरेलू प्रोडक्ट्स बनाने में करते हैं। शहद आपकी त्वचा पर मुहासों के निशान को हटाने में मदद करता हैं औऱ इससे त्वचा ग्लो भी करती है।
त्वचा के लिए अपनाएं कुछ इस तरह की सामग्री
बाजार में चेहरे को गोरा करने के कई प्रोडक्ट्स मौजूद होते हैं जिनमें से अधिक...
13/06/2023
2 Mins Read
24
Views
0
Comments