हम जिस औषधि की बात कर रहें है, उसका नाम है, मकोय का पौधा या फिर मकोया। इस औषझि का नाम कई लोगो ने नहीं सुना होगा। वैसे तो यह पौधा आपको कही भी मिल जाएगा, लेकिन कई लोगो को इस पौधे के फायदों के बारें भी कोई जानकारी नहीं होती है, जिसके कारण आप इस पौधे को देखकर भी अनदेखा कर देते होंगे। आपको बता दें, कि आप इस औषधि का इस्तेमाल कई बीमारियों से निजात पानें के लिए कर सकते हैं। जैसेकि- कान दर्द, नेत्रो के रोग, जुकाम, और सांस से रिलेटिड विकारों से निजात पाने के लिए आदि।
मकोय का पौधा कैसा होता है?
इस पौधे के पत्ते लाल मिर्च के पत्तों की तरह हरे होते है। साथ ही इस औषधि के सफेद रंग के आकार में छोटे फूल आपको देखने को मिल सकते हैं। मकोय के फल कच्चे में हरें रंग के व पक जानें पर पीले रंग,बैगनी व काले के दिखाई देते हैं।
मकोय पौधे के फायदेः-
1.अगर आप अपने बालों को काला व घना बनाना चाहती है, तो इसके लिए आप मकोय के बीजों का तेल तैयार करके डेली दो से तीन बूंदों को नाक में डालें इससे आपको अवश्य लाभ होगा।
2.यदि आप मकोय के फल में घी मिलाकर खातें है, तो यह आपकी आंखों की रोशनी के लिए काफी सहायक है, व साथ ही आपकी नेत्रों से सम्बन्धित कोई भी समस्या है, उसको भी दूर करने में यह पौधा लाभदायक हैं।
3.कई लोग ऐसे होते है, जिनको मुंह में छाले पड़ जाने की परेशानी रहती है, तो आप मकोय के पत्तों की सहायता से इन छालों से निजात पा सकते हैं। इसके लिए आपको 5-6 से मकोय के पत्तों को चबाना होगा।
4.कई लोग ऐसे होते है, जिन्हें खांसी की समस्या रहती है, तो आप इस खांसी से निजात पानें के लिए इस पौधे के पत्तो की सब्जी बनाकर खा सकते है, यह आपके नाक की सूजन, खांसी – जुकाम, व साथ ही नाक में जमें कफ को निकालनें में मदद कर सकता हैं, और साथ ही इस औषधि के फल या फूलों का काढ़ा बनाकर भी आप पी सकते है।
5.कई लोग ऐसे होते है, जिन्हें अपच की शिकायत रहती है, आप अपच की समस्या से आसानी से आराम पा सकते है, इसके लिए आपको इस औषधि के 20 – 30 मिलीग्राम काढ़े में 2 ग्राम पीपल का चूर्ण डालकर इसका काढ़ा तैयार करना होगा। फिर आपको इस काढ़े को सुबह व शाम खानां खाने के बाद पीना होगा। इससे आपको अपच की समस्या में जरुर फायदा होगा।