आप सभी ने मुल्तानी का नाम तो सुना ही होगा जो गर्मियों के मौसम में हर घर में पाई जाती है घरेलू कई उपचानों में इसका इस्तेमाल किया जाता है। मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग हम सर्दीयों में न करके गर्मियों में अधिक करते हैं। मुल्तानी मिट्टी को त्वचा के लिए अधिक उपयोगी औऱ फायदेमंद माना जाता है मुख्य रूप से ये एक पाउडर के रूप में पाई जाती है इसका प्रयोग हम बालों के लिए भी करते हैं जो बेहद ही फायदेमंद साबित होता है-
मुल्तानी मिट्टी के स्किन के लिए फायदें-
1. मुल्तानी मिट्टी हमारी स्किन के लिए बेहद ही फायदेमंद है जो कि हमारी ऑयली त्वचा के लिए बहुत उपयोगी है। इसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी में थोड़ा गुलाब जल और थोड़ा चंदन मिलाकर फेस पर लगाएं और 10-15 मिनट बाद हल्के गुनगुने पानी से इसे धो लें।
2. यह स्किन को टाइट और टोन करने में भी मददगार है औऱ हमारी त्वचा को स्मूद भी बनाती है।
3. यदि आपके चेहरे पर कोई जले का निशान है तो आप उसे हटाने के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको इसमें नींबू का रस और विटामिन ई के कैपसूल मिलाकर लगाएं।
4. यदि आप सन टैन से बचना चाहते हैं तो मुल्तानी मिट्टी में नारियल का तेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं यह आपको सन टैन होने से बचाएगा।
बालों के लिए फायदें-
1. बालों में रूसी को हटाने के लिए आप इसका इस्तेमाल नींबू के रस और मैथी दाने का पेस्ट इसमें मिलाकर बालों में लगाएं लगभग आधे घंटे बाल आप अपने बालों को धो लें इसके बाद आप अपना शैम्पू या कंडीश्नर यूज कर लें।
2. यदि आपके बाल दौमूहें हो गएं हैं तो उसके लिए आप मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट बालों में लगाएं।
3. बालों में मुल्तानी मिट्टी लगानें से बाल सफेद होने कम हो जाएगें औऱ बालों में नमी बनी रहेगी।
4. आप अपने बेजान बालों को ठीक करने के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं मुल्तानी मिट्टी में थोड़ा तिल का तेल और थोड़ा दही मिला लें और इस पेस्ट से बालों को धोएं।