हमारी बॉडी के लिए पसीना आना बहुत ही जरूरी होता है गर्मियों में तो पसीने आता ही हैं. अगर सर्दियों में भी पसीने आता हैं.तो यह आम बात नहीं है खास तौर पर हाथ और पैरों में ही पसीना आता है.इसलिए इस पर ध्यान देना जरूरी है इससे कई गंभीर बीमारियां भी हो सकती है तो आईए जानते हैं क्या घरेलू अपना कर हम इससे निजात पा सकते हैं.
अक्सर पसीने से शरीर से दुर्घटना आने लगती है जिस वजह से आसपास खड़े लोग भी परेशान हो जाते हैं यह समस्या गर्मियों में ही नहीं हालांकि सर्दियों में भी हो सकती है.अगर कुछ दिनों तक आपके हाथ पर पसीने आ रहे हैं तो यह सही नहीं है इसके लिए जरूरी है आप डॉक्टर से मिलकर बात करें इसका इलाज ढूँढे.आये जानते है रसोई में रखे किन चीजों से आसानी से इस समस्या से निपट सकते हैं.
टमाटर का इस्तेमाल करें
टमाटर में एस्ट्रोजन नामक पदार्थ पाया जाता है जो फोर्स को सिखाने में मदद करता है इसलिए टमाटर पसीने को कंट्रोल करने में गुदकारी है. टमाटर को आधा काट कर हाथों पैरों या और कुछ देर बाद सूखने के उसे धो ले. इस प्रयोग से पसीने को रोकने में बहुत फायदे मिलेंगे.
नींबू नींबू का प्रयोग करें
पसीने से पान पर बैक्टीरिया को साफ करने में नींबू बहुत ही असरदार है. इसे उपयोग में लाने से शरीर शरीर से आने वाली बदबू को भी खत्म किया जा सकता है. नींबू का एक टीस्पून रस में को मिलाकर उसे जगह लगे जहां पसीना आता है वह 10 से 15 मिनट बाद इसे धोले
चारकोल का प्रयोग करें
चारकोल के शरीर पर बहुत से फायदे होते हैं यह शरीर की नमी को ऑब्जर्व करने में मदद करता है इससे पसीने में कमी आती है. इसके प्रयोग के लिए एक गिलास गर्म पानी लेने एक स्पून एक्टीवेटेड चारकोल और पानी के साथ ले.यह तरीका जब अपनाए अगर आपको कोई हेल्थ इश्यू नहीं है.