गर्मियों का मौसम आते ही हमें कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जरा – सा बाहर चले जाओ, तो पूरा शरीर पसीने में तर बितर हो जाता हैं। जिसकी वजह से चेहरे पर फोड़े – फुंसी, दानें निकलने शुरु हो जाते है, और साथ ही इनमें खुजली भी लगने लगती है, जिसकी वजह से दानें खुजानें पर वह छील जातें है, और उनमें चीस लगने लगती हैं। जिसके बाद हमारें चेहरे पर कालें रंग के निशान बन जाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताएंगे। जो आपको इस समस्या से छुटकारा दिला सकती हैं।
चेहरे से फुंसी हटानें के घरेलू उपायः-
1.अगर आप चेहरे पर निकले फोड़े – फुंसी से निजात पाना चाहती है, तो आप नारियल के तेल की मदद ले सकती है, इस तेल में कुछ ऐसे गुण पाए जाते है, जो आपके चेहरे पर निकले फोड़े – फुंसियों का इलाज कर सकता हैं। आपको नारियल के तेल में टी ट्री ऑयल मिक्स करके अपने चेहरे पर निकले फुंसी वाली जगह पर लगाना होगा।
2.आप फोड़े – फुंसियो से छुटकारा पाने के लिए एलोवेरा जेल व हल्दी की मदद ले सकती है, इसके लिए आपको एलोवेरा जेल में हल्दी को मिक्स करना है, यह आपके चेहरे पर फोड़े – फुंसियों की वजह से होने वाली सूजन को दूर करता हैं।
3.गर्मी की वजह से निकले फोड़े – फुसिंयों से निजात पाने के लिए आप तुलसी के पत्तों को पीस कर उसका लेप चेहरे पर लगा सकती हैं। इस लेप से आपको जरुर आराम मिलेगा।
4.आप नीम की पत्तियों को पीसकर पेस्ट तैयार करके चेहरे पर आए फोड़े – फुंसियों पर लगा सकती है। फिर बाद में करीब 20 मिनट तक इस लेप को लगाने के बाद चेहरा धो सकती हैं।
5.आप इन फोड़े – फुसियों से निजात पाने के लिए गर्म पानी की भी मदद ले सकती हैं। आपको गर्म पानी में तौलिया डूबो कर निचोड़ लेना है, और अपने चेहरे पर दिन में तीन से चार बार चेहरे पर फेरना है। यह नुस्खा आपकी जरुर मदद करेंगा।
गर्मियों में चेहरे पर निकले फुंसियों से परेशान, तो यह पढ़े
गर्मियों का मौसम आते ही हमें कितनी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जरा – सा...
14/06/2023
2 Mins Read
20
Views
0
Comments