और कोई नहीं भृंगराज का तेल है,जो स्किन और बालों के लिए वरदान का काम करता है. इसके इस्तेमाल से बाल हेल्दी रहते हैं. यह एक जड़ी बूटी की तरह काम करता है. इस तेल में विटामिन डी और विटामिन ई और आयरन, कैल्शियम, प्रोटीन जैसा तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं. इसका इस्तेमाल बालों और स्किन से जुड़े समस्याओं से छुटकारा पानी के लिए किया जाता है और यह वात और कफ संबंधित बीमारियों को खत्म करने में भी सहायक है. भृंगराज तेल में एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण भी होते हैं. जो बालों को लंबा,घना चमकदार बनाए रखने में मदद करता है.और झड़ने से भी रोकता है,अगर दो मुंह बाल से भी परेशान है इस परेशानी में भी यह हमारे लिए फलदायक है.
क्या-क्या फायदे करता है भृंगराज तेल-
भृंगराज तेल दो प्रकार का होता है और यह दो से तीन मीटर का ही पौधा होता है. जिसमें से एक पर सफेद फूल आते हैंऔर दूसरे में नीले फूल आते हैं. भृंगराज के तेल से दवाइयां भी बनाई जाती है. कई तरह की बीमारियों में उसका इस्तेमाल किया जाता है.
भृंगराज तेल से बालों को फायदा-
बालों को गिरने से रोकता है और सफेद बालों को काला करने में मदद करता है.
भृंगराज तेल दर्द में भी फायदा करता है-
इसमें मैग्नीशियम पाया जाता है,जो सर दर्द और माइग्रेन की प्रॉब्लम में राहत दिलाता है. अगर आप भृंगराज की तेल से रूटीन में मालिश करते हैं तो यह स्ट्रेस को भी खत्म करता है.
स्किन के लिए क्यों जरूरी है भृंगराज तेल-
स्किन पर लगाने से ठंडक पहुँचाता है. इससे सोरायसिस,जल्द की सूजन,ड्राइनेस की समस्या को भी खत्म करता है.
भृंगराज तेल डाइजेशन को कैसे दुरुस्त रखता है-
डाइजेशन को मजबूत बनाने में मदद करता है. पित्त दोष में सहायक है. यह गैस्ट्रिक,अल्सर, पैचेज जैसी डाइजेशन की समस्याओं को खत्म करने में सहायक है.
भृंगराज तेल याददाश्त को दुरुस्त रखता है-
यह तेल हमारे नर्वस सिस्टम को प्रोटेक्ट करता है. और ऑक्सीडेटिव टेंशन को खत्म करता है, जिससे याददाश्त दुरुस्त रहती है.