ज्यादातर लोगों में स्किन प्रॉब्लम होती है. जैसे रिंकल्स ,पिंपल ,दाग धब्बे आदि बढ़ जाते हैं. क्योंकि लोग अपने स्क्रीन के हिसाब से उसकी केयर नहीं कर पाते हैं जिस वजह से रिंकल्स व पिंपल आदि चेहरे पर बढ़ने लगते हैं. सभी लोगों की स्किन टाइप अलग-अलग तरह की होती है. इसलिए सभी लोगों के लिए जरूरी नहीं एक ही उपाय कम कर जाए. बहुत सारे लोगों की स्किन ऑयली होती है. वह कुछ लोगों की स्किन रखी होती है. ज्यादा ड्राई स्किन होने से भी लोगों के चेहरे पर पिंपल्स और दाग धब्बे होने लगते हैं. ऐसे ही ऑयली स्किन वालों के चेहरे पर भी दाग धब्बे गर्मियों में ज्यादा निकलते हैं.
सभी लोगों का यही चाहना होता है कि उनकी स्क्रीन पर दाग धब्बे में झुरिया नहीं हो. लेकिन सभी की स्किन अलग-अलग तरह की होती है. किसी को सर्दियों में स्क्रीन पर दाग धब्बे होते हैं किसी को गर्मियों में ज्यादा दिक्कत आती है. बहुत सारे लोग दाग धब्बे और कील मुंहासे से दूर रहने के लिए पानी को रेगुलर डाइट में अच्छे से पीते हैं. और साथी अच्छी नींद भी लेते हैं. साथी फेस को फेस वॉश से दो बार दिन में जरूर होते हैं फिर भी उनके चेहरे पर दाग धब्बे कील मुंहासे नहीं जाते. यह इस वजह से होता है क्योंकि आपको अपनी स्किन टाइप के हिसाब से ट्रीटमेंट नहीं मिला. सभी की स्किन अलग-अलग तरह की होती है तो जरूरी नहीं जो आप उपाय कर रहे हैं. वह आपके स्किन के लिए हो. यह जानते हैं किस-किस तरह की स्किन होती है. ड्राई स्किन,ऑइल स्किन, नॉर्मल स्क्रीन व सेंसेटिव स्किन सभी स्किन को दाग धब्बों झाइयां से बचने के लिए अलग-अलग उपाय प्रयोग में ले जाते हैं.
आईए जानते हैं कौन सी स्क्रीन के लिए क्या उपाय किया जाता है.
सेंसेटिव स्किन
सेंसेटिव स्किन वाले लोगों को वातावरण में बदलाव से लेकर उनकी डाइट में भी बदलाव आने से स्क्रीन से संबंधित दिक्कतें आने लगते हैं. सेंसेटिव स्किन वाले लोगों को स्किन प्रोडक्ट्स भी बहुत बार नुकसान देते हैं क्योंकि उनकी स्किन बेहद नाजुक होती है. ज्यादा प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए केवल मॉइश्चराइजर, सन क्रीम व क्लींजर का इस्तेमाल उनके लिए पर्याप्त है. शादाब स्किन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बचना चाहिए.
ड्राई स्किन
ड्राई स्किन वाले लोगों में अगर मॉइश्चराइजिंग की कमी रहती है तो उनकी स्किन फटी फटी सी हो जाएगी और स्क्रीन में खिंचाव होने लगता है. जिस वजह से खिंचाव और जलन होने लगती है. ड्राई स्किन वाले पानी ज्यादा पिए. नेचुरल मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो वह मलाई लेगी का भी प्रयोग कर सकते हैं. ड्राई स्किन वालों के लिए स्किन को मॉइश्चराइज करना जरूरी होता है.
ये भी पढ़ें-
डिहाईड्रेशन से पड़ता है आपकी त्वचा पर असर
ऑयली स्किन
ऑयली स्किन वालों के लिए दाग धब्बे ,झाइयां, पिंपल्स आदि की दिक्कतें ज्यादा होती हैं. इनकी स्क्रीन पर ज्यादातर दाग धब्बे रहते ही है. ऑयली स्किन के लोगों में सीबम नामक पदार्थ ज्यादा बनता है जिस वजह से दाग धब्बे आदि की दिक्कत ज्यादा होती है. पर्याप्त मात्रा में पानी जरूर पीना चाहिए साथ ही दिन में दो बार जरूर फेस वॉश का प्रयोग करना चाहिए. बाहर से आने के बाद अपना फेस फेस वॉश से जरूर धोए.
नॉर्मल स्किन
नॉर्मल स्किन में भी सीबम पदार्थ ज्यादा से थोड़ा काम बनता है. लेकिन नॉर्मल स्किन सबसे अच्छी स्किन मानी जाती है. ऑयल फ्री स्किन क्रीम लगाकर नॉर्मल स्किन को दाग धब्बों से दूर रखा जा सकता है.
अस्वीकरणः- यह आर्टिकल सामान्य जानकारी प्रदान करता है। हेल्दी चर्चा इसकी पुष्टि नही करता क्योंकि यह कोई डॉक्टरी सलाह नहीं है।