शुगर एक ऐसी बीमारी है। जो आज के समय में छोटे से लेकर बड़े लोगों तक को होती है। कहने को तो यह एक नॉर्मल बीमारी है। लेकिन शुगर के कारण हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसके कारण हमें थकान जल्दी होने लगती है, और हमें अधिक से ज्यादा भूख भी लगने लगती है। कुछ ऐसे ही लक्षणों पर हम चर्चा करेंगे जिसके जरिए आपको पता चल सकें कि आपको डायबिटीज हैं, या नही?
मधुमेह के लक्षणः-
पहला लक्षणः-
अधिक प्यास लगनाः- यदि आपको डायबिटीज है, तो आपको प्यास अधिक लगती होगी। क्योंकि जब हमें शुगर होती है, तो उस समय हमें व़ॉशरोम अधिक जाना पड़ता है। जिसकी वजह से हमारी बॉडी के अंदर जल की मात्रा कम हो जाती है। और हमें प्यास ज्यादा लगने लगती हैं।
दूसरा लक्षणः-
हर वक्त खाने की इच्छा होनाः- अगर आपको शुगर है, तो आपको भूख अधिक लगती होगीं, क्योंकि हमारें अंदर इंसुलिन की कमी होने के कारण जो हम खाना खाता है, उसे हमारा शरीर एनर्जी में नहीं बदल पाता है, जिसकी वजह से हमें भूख अधिक लगती रहती है।
तीसरा लक्षणः-
वजन में बदलाव आनाः- जिन लोगो को डायबीटिज की शुरुआत होती है, उनका अचानक वजन घटा हुआ देखा गया है। और जिनको शुगर होती है, उनका वजन बढ़ा हुआ देखा गया है। कहना का मतलब यह है कि शुगर में मोटे होने व पतला होने दोंनो के ही लक्षण पाए गए है।
चौथा लक्षणः-
हर वक्त चिड़चिड़े होनाः- जब हम ज्यादा थके हारे होते है, तो उस समय हम अधिक चिड़चिड़े हो जाते है, क्योंकि थकावट का असर हमारे मानसिकता पर पड़ता है जिसके कारण हम खुद में चिड़चिड़ापन महसूस करने लगते है। डायबीटिज के मरीज में यह लक्षण सबसे ज्यादा पाया गया है।
पांचवा लक्षणः-
घाव देर से भरनाः- यह लक्षण सारे मुख्य लक्षणों में से एक है, क्योंकि डायबीटिज के मरीजो में इम्यून सिस्टम की कमी होती है। जिसके कारण उनका घाव भरने में समय लगता है।