इन दिनों बदलती लाइफ स्टाइल और खानपान के प्रति लापरवाही की वजह से हमारे शरीर पर कई तरह के हानिकारक प्रभाव पर पड़ रहे हैं। सेहत के साथ-साथ आजकल हमारी त्वचा भी कई समस्याओं से जूझ रही है। धूल, मिट्टी और प्रदूषण की वजह से लगातार चेहरे का निखार कम होता जा रहा है। ऐसे में अपनी खूबसूरती बनाए रखने के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन इन प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के न सिर्फ कई सारे साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, ऐसे में अगर आप भी चेहरों पर होने वाले इन दाग-धब्बों की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए गुलाब जल आपके लिए बेहद लाभकारी होता है तो चलिए जानते हैं चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए गुलाब जल को इस्तेमाल करने कुछ औऱ तरीके-
गुलाब जल और नारियल का दूधः- अगर आप चेहरे की चमक बढ़ाने के साथ ही रंगत में निखार पाना चाहते हैं, तो उसके लिए गुलाब जल में नारियल का दूध मिलाकर लगा सकते हैं। इस मिश्रण को तैयार करने के लिए दो चम्मच गुलाब जल में दो चम्मच नारियल का दूध मिलाकर इसे चेहरे पर लगाएं। कोकोनट मिल्क में मौजूद मॉइश्चराइजिंग गुण आपकी त्वचा को मुलायम बनाने के साथ ही चमकदार बनाएंगे। साथ ही यह फ्री रेडिकल्स से त्वचा को बचाकर खूबसूरत भी बनाते हैं।
गुलाब जल और चंदन पाउडरः- दाग-धब्बे और मुहांसों को दूर करने के लिए चंदन पाउडर बेहद फायदेमंद माना जाता है औऱ हल्दी भी, इसे तैयार करने के लिए एक चम्मच चंदन पाउडर में दो चम्मच गुलाब जल मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर लगभग 20 मिनट तक सूखने दें और फिर साफ पानी से चेहरे को धो लें। यह पेस्ट चेहरे की फोड़े-फुंसियों और खुजली से राहत दिलाएगा। साथ ही चंदन पाउडर त्वचा की जलन और रेडनेस को दूर करने में कारगार है।
गुलाब जल और एलोवेराः- त्वचा को कई लाभ पहुंचाने वाला एलोवेरा भी गुलाब जल के साथ मिलाकर लगाने से काफी फायदा मिलता है। इस मिश्रण को बनाने के लिए गुलाब जल और एलोवेरा को मिलाएं। अब इसे चेहरे पर लगाकर लगभग 30 मिनट के लिए सूखने दें। बाद में ताजे पानी से चेहरा साफ कर लें। एलोवेरा में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा में होने वाले कील-मुहांसों और दाग-धब्बों से निजात दिलाने में सहायक होता है।
गुलाब जल और ग्लिसरीनः- गुलाब जल में ग्लिसरीन मिलाकर लगाने से भी त्वचा संबंधी कई समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। दो चम्मच गुलाब जल में कुछ बूंदें ग्लिसरीन डालकर इस मिश्रण को 20 मिनट तक चेहरे पर लगाए रखें और फिर पानी से मुंह धो लें। इससे चेहरे की चमक और रंगत भी बढ़ेगी।
अस्वीकरणः- यह आर्टिकल सामान्य जानकारी प्रदान करता है। हेल्दी चर्चा इसकी पुष्टि नही करता क्योंकि यह कोई डॉक्टरी सलाह नहीं है।