हॉट हमारे चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने का काम करते हैं लेकिन हो कुछ लोगों के होंठ काले होते हैं जिसकी वजह से वह शर्मिंदगी महसूस करते हैं कई लोग तो काले होठीं को छुपाने के लिए तरह-तरह के लिपस्टिक का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह सिर्फ थोड़े समय तक ही आपके होठों को रंगीन दिखा सकती हैं यदि आप कालेपन को दूर करना चाहते हैं तब कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं जो आपके होठों की रंगत को ठीक करेंगे तो आइए जान लेते हैं किन घरेलू उपाय को अपनाकर होठों के कालेपन को दूर करें।
– फोटो के कालेपन को दूर करने के लिए आप चीनी का स्क्रब बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं यह आपकी डेड स्किन सेल्स को साफ करता है जिससे होठ क्लीन दिखाई पड़ते हैं इसको बनाने के लिए आप चीनी में नींबू का रस मिलाकर अपने होठों पर स्क्रबिंग करें, हफ्ते में ऐसा दो-तीन बार करने पर आपको असर दिखने लगेगा।
ये भी पढ़ें-
क्या आपके भी रोज के कामों को प्रभावित करता है माइग्रेन?
– चुकंदर प्राकृतिक रूप से आपके बालों को होठों को लाल करता है साथ ही होठों के कालेपन को दूर करता है यदि आप चुकंदर के छोटे टुकड़े को काटकर होठों पर कुछ देर के लिए रब करते हैं तो उसके बाद नार्मल पानी से धोने पर आपके होंठ लाल दिखने लगते हैं। होठों के कालेपन को दूर करने के लिए आप चुकंदर का स्क्रब भी इस्तेमाल कर सकते हैं। स्क्रब बनाने के लिए चुकंदर के रस में थोड़ी सी चीनी मिलाकर इस मिश्रण को होठों पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें।
– फोटो के कालेपन से छुटकारा पाने के लिए हल्दी और मलाई का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। हल्दी होठों के कालेपन को हटाती है औऱ मलाई होठों को नमी प्रदान करती है। मलाई और हल्दी का पेस्ट बनाकर फोटो पर लगा ले इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटी इंफ्लेमेंट्री गुण मौजूद होते हैं जिससे होठों को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है।
– खीरा भी हमारे होठों के कालेपन को दूर करने में मदद करता है। खीरे में प्रचुर मात्रा विटामिन ए और सी मौजूद होते हैं जिसके लिए आप खीरे का जूस निकालकर उसे ठंडा करके कॉटन की सहायता से होठों पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें उसके बाद सादे पानी से होठों को धो ले।
SPONSORED ADD
हॉट अमेरिकन एक्ट्रेस ”जोनइका बूथ” नहीं उतरी पेंटी
– नारियल तेल का इस्तेमाल तो हम त्वचा औऱ बालों के लिए भी करते हैं लेकिन नारियल तेल हमारे होठों को पोषण देने के साथ ही होठों को नमी प्रदान करता है और होठों की रंगत भी निखारता है। नारियल तेल का इस्तेमाल आप लिप बाम के रूप में भी कर सकते हैं।
अस्वीकरणः- यह आर्टिकल सामान्य जानकारी प्रदान करता है। हेल्दी चर्चा इसकी पुष्टि नही करता क्योंकि यह कोई डॉक्टरी सलाह नहीं है।