आंखों का लाल होना एक आम समस्या है हर किसी की जिंदगी में एक ना एक दिन ऐसा समय आता ही है, कि उनको इस समस्या से गुजरना पड़ता ही है। आंखों से जुड़ी कई समस्याएं होती हैं ये मामूली से लेकर गंभीर तक हो सकती हैं, ज्यादातर मामलों में साफ-सफाई स्वास्थ्य शैली को अपनाकर इससे बचा जा सकता है लेकिन यह समस्या अधिक लंबे समय से बनी हुई है तो इसका उपचार करना जरूरी है नहीं तो यह एक किसी बड़ी समस्या में बदल सकती है या किसी बड़ी बीमारी का रूप भी धारण कर सकती है इससे बचने के लिए आपको उपाय करने जरूरी हैं।
आंखों के लाल होने की समस्या या आंखों के सफेद पार्ट का लाल होना। आंखों के लाल होने का मुख्य कारण है। कि यह किसी बाहरी पदार्थ जाने से या फिर किसी संक्रमण की वजह से भी हमारी आंखें लाल हो सकती है। इसमें आंखे लाल होने के अलावा आंखों में जलन, चुभन, ड्राइनेस, आंखों से पानी आने जैसी समस्या भी हो जाती है।
जानें कारणः-
आंखों की थकान:- आंखों की थकान के कारण भी हमारी आंखें लाल पड़ जाती हैं जब कभी हम लंबे समय तक सो नहीं पाते या हमारी आंखों को आराम नहीं मिल पाता। उस वजह से भी हमारी आंखें लाल हो जाती हैं कभी-कभी जब हमारी नींद पूरी नहीं हो पाती है, और हम खुद को ज्यादा थका हुआ महसूस करते है, जिसकी वजह से हमारी आंखें लाल होने लगती है।
धूल मिट्टी:- कई बार हमारी आंखों में धूल-मिट्टी चली जाने के कारण भी हमारी आंखों में लालपन आ जाता है, या हमारी आंखें लाल हो जाती है। आंख में धूल-मिट्टी जाने के बाद हम आंखों को धोने की जगह हम अपनी आंखो को मसलना शुरू कर देते हैं जिससे हमारी आंखें लाल हो जाती हैं।
वायु प्रदूषणः- प्रदूषित हवा यह एक ऐसी परेशानी हैं, जिसका इलाज शायद कभी नही हो पाएगा। यह हमारी बॉडी के लिए बहुत नुकसानदायक होती है। स्पेशली हमारी आंखों के लिए और सांस लेने के लिए। यह हमारी आंखो में जलन पैदा करती है, जिसके कारण हमारी आंखे लाल होने लगती है।