पुदीना में औषधीय गुण भरपूर मात्रा में होते हैं जिसका उपयोग विभिन्न उत्पादकों में किया जाता है साथ ही #पुदीने की चटनी व फेस मास्क आदि बनाने में इसका इस्तेमाल किया जाता है। पुदीना में एंटी माइक्रोबियल, एंटीसेप्टिक, एंटीबैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं तो त्वचा के रोगों को दूर करने में मददगार है। त्वचा की सूजन और निखार लाने के लिए भी को पुदीने का इस्तेमाल किया जा सकता है आईए आज हम आपको बताते हैं किस चीज को मिलाकर आप #फेसमास्क तैयार कर सकते हैं।
खीरा और पुदीना –
गर्मियों में खीरा और पुदीना आसानी से मिल जाता है इन दोनों का उपयोग कर आप फेस मास्क तैयार कर सकते हैं इसके लिए आप पुदीना के #फ्रेश पत्ते ले और आधा खीरा लेकर कद्दूकस कर ले और इनका रस निकालने के बाद पुदीने की पत्तियों को #ग्राइंड कर ले इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर लगभग 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें उसके बाद #पानी से चेहरे को धो ले जिससे आपके #चेहरे पर निखार आएगा और चमक भी आएगी साथ ही त्वचा #हाइड्रेटेड और #ग्लोइंग भी बनेगी
ये भी पढ़ें-
शरीर में पानी की कमी होने के कुछ लक्षण
तुलसी और पुदीना-
गर्मियों में हमें त्वचा का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। सूरज और #प्रदूषण युक्त हवाओं के कारण त्वचा रूखी सूखी और बेजान हो जाती है ऐसे में आपको पुदीना और तुलसी से फेस पैक तैयार कर लें। मिक्सी में पीसकर बारीक पेस्ट बनाकर तैयार कर ले अभी इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन के आसपास लगाकर लगभग आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दे बाद में धो लें। #गर्मी में त्वचा पर निखार लाने के लिए यह फेस पैक बेहद ही फायदेमंद है इससे दाग – धब्बे और कील- मुंहासे से छुटकारा मिलता है साथ ही सूजन को कम करने में भी मदद मिलती है।
SPONSORED ADD
हॉट एक्ट्रेस आयशा कपूर झोल वेब सीरीज में रहा नहीं गया तो गाड़ी में ही शुरू हो गए
हॉट एक्ट्रेस आयशा कपूर झोल वेब सीरीज में रहा नहीं गया तो गाड़ी में ही शुरू हो गए
मुल्तानी मिट्टी और पुदीना-
कुछ लोगों की त्वचा ड्राई तो वहीं कुछ लोगों की ऑयली त्वचा होती है ऐसे में गर्मियों के मौसम में #ऑइली #स्किन वालों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसलिए आप मुल्तानी #मिट्टी का पैक बनाकर त्वचा को फ्रेश बना सकते हैं जिससे इसका एक्स्ट्रा तेल भी निकल जाता है। पुदीने की पत्तियों को पीसकर एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर साथ ही शहद या दही मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले और चेहरे पर लगभग एक 20 मिनट तक लगा रहने के बाद धो लें। पुदीना और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक चेहरे पर लगाने से #त्वचा #चमकदार बनेगी और चिपचिपापन भी खत्म हो जाएगा साथ ही त्वचा को ठंडक भी मिलती है यह चेहरे पर से दाग- धब्बों को हटाने के साथ-साथ स्किन को ग्लोइंग बनाने में भी मदद करता है।
अस्वीकरणः- यह आर्टिकल सामान्य जानकारी प्रदान करता है। हेल्दी चर्चा इसकी पुष्टि नही करता क्योंकि यह कोई डॉक्टरी सलाह नहीं है।