नाभि हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग होता है. बड़े बुजुर्ग नाभि में रोजाना तेल लगाने की सलाह देते हैं. वह साफ रखने के लिए भी कहते हैं. क्योंकि नाभि पूरे शरीर में पोषण पहुंचने का काम अच्छे से करती है. नाभि से सभी ब्लड वेसल जुड़ी होती है. इसी कारण शरीर के लगभग हर अंग तक पोषण पहुंचाती है नाभि. आपकी लाइफस्टाइल का असर आपकी सेहत पर पड़ता है. लोग गलत खानपीन के चलते, अपनी लाइफस्टाइल को तो खराब करते ही है साथ ही अपने शरीर को भी नुकसान पहुंचाते हैं. फास्ट फूड का अधिक प्रयोग करने से सेहत पर गंभीर असर पड़ता है.
नाभि में दिक्कत के क्या लक्षण
हर्निया
इन लोगों की नाभि ज्यादा बाहर नजर आती है उनको हर्निया की दिक्कत अक्सर हो सकती है. अगर पेट ज्यादा बाहर निकला हुआ है तो इसका मतलब है. कमजोर पढ़ी पेट की दीवार के किसी हिस्से से बाहर निकल आता है. पेट में जमा पानी (एसिड्स)का भी कारण हो सकता है.
इंफेक्शन
अगर आपकी नाभि के आसपास छोटे-छोटे दाने या रेडनेस आई हुई है. और अधिक स्वेलिंग दिखाई दे रही है. यह शरीर के लिए गंभीर हो सकता है.डॉक्टर से सलाह जरूर लें. ऐसे में ईस्ट, फंगस व बैक्टीरिया नाभि के अंदर जाने से इंफेक्शन होने का खतरा रहता है. अगर आपके शरीर में ऐसे देखने को मिलता है तो जांच जरूर कराए.डॉक्टर से सलाह जरूर करें.
ग्रानुलोमा
छोटे बच्चों में व हाल ही में हुए बच्चों में पेट के आसपास की स्क्रीन पर रेडनेस दिखाई देने लगती है और सूजन भी हो जाती है. पेट बाहर निकाला दिखाई देने लगता है. इस दिक्कत में समय से बीमारी का इलाज न करने पर संक्रमण हो सकता है, द्रव का रिसाव भी हो सकता है. व पेट में दर्द भी हो सकता है.
हाल ही में जन्मा बच्चे में इन्फेक्शन
न्यूबॉर्न बेबी में नाभि के आसपास एड्रेस होने लगती है. साथ ही सूजन भी दिखाई देती है. वक्त पर रहते इसका इलाज जरूरी है वरना गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. जय संक्रमण खून में फैल जाता है. पूरे शरीर में फैलने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले व इसका इलाज कराए.
कैसे रखें नाभि का ख्याल-
– रेगुलेटरी में नाभि पर तेल लगाना बेहद जरूरी होता है जिससे दिमाग भी शांत रहता है. शरीर में हो रही थकावट को भी खत्म करता है.
– रिप्रोडक्टिव हेल्थ पर असर करता है, इसलिए नाभि को साफ करके रखना जरूरी होता है. महिला व पुरुष में दोनों में ही जरूरी होता है.
– नाभि का गंदा रहना कई बीमारियों को नेता देता है जैसे डायबिटीज फेवरेट बढ़ाने जैसी समस्याएं हो सकती है.
– नाभि को निवाई पानी से साफ कर सकते हैं. जिससे बीमारियां कोसों दूर रहेगी.
अस्वीकरणः- यह आर्टिकल सामान्य जानकारी प्रदान करता है। हेल्दी चर्चा इसकी पुष्टि नही करता क्योंकि यह कोई डॉक्टरी सलाह नहीं है।