नीम की पत्तियों खानें में जितनी कड़वी होती है, उतनी ही सेहत के लिए लाभदायक होती हैं। नीम की पत्तियों में कई ऐसे औषधीय गुण होते है, जो आपकी सेहत के लिए अत्यधिक लाभकारी होते हैं। ऐसे ही यदि आप नीम की पत्तियों के पानी का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके शरीर को कई तरह के लाभकारी गुण प्राप्त होंगे। यदि आप नीम के पानी से अपना चेहरा धोएंगे तो इससे आपका चेहरा और निखर जाएंगा।
1.यदि आप रोजाना नियमित रुप से नीम की पत्तियों के पानी से अपना चेहरा धोएंगी तो यह आपके चेहरे से पुराने-से-पुराने दाग-धब्बों को दूर करने में सहायता करेगा।
2.जिन लोगो की स्किन ऑयली होती है, उनके लिए नीम की पत्तियों का पानी काफी कारगार होता है, क्योंकि नीम की पत्तियों का पानी आपकी ऑयली स्किन से एकस्ट्रा ऑयल निकाल देता है, जिसकी वजह से आपका चेहरा और भी ज्यादा निखरने लगता हैं।
3.यदि आप नियमित तरीके से नीम की पत्तियों के पानी से अपना चेहरा धोएंगी तो यह आपके चेहरे से मुहांसों, स्किन में मौजद गंदगी को , और चेहरे से एकस्ट्रा तेल निकालने में काफी सहायक होगा।
4.यदि आप अपने चेहरे पर किसी भी तरह की एलर्जी से परेशान है, तो आप नीम की पत्तीयों से रोजाना अपना चेहरा धोएं। इससे आपको स्किन से समबन्धित सभी परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा, क्योंकि नीम की पत्तियों के अंदर एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते है, जो आपके चेहरे के लिए काफी लाभदायक होते हैं।
5.नीम की पत्तियां स्किन पोर्स को साफ करने में व उन्हें टाइट करने में काफी लाभदायक होती हैं। यदि आप नीम की पत्तियों को 15 मिनट पानी में उबालकर ठंडा होने के बाद अपने चेहरे को उस पानी से धोएंगी तो आपको ब्लैकहेड्स और वाइटहैड्स जैसी परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा।
नोटः- नीम की पत्तियों का पानी आपके चेहरे के लिए कापी कारगार है, आपको इस पानी से एक बार अपने चेहरे को जरुर धोना चाहिए।