सफेद बालों से हर कोई परेशान है बच्चें हो या बूढ़े हर कोई सफेद बालों की समस्या से परेशान है आज कल बच्चों को भी सफेद बाल होने लगते हैं जिसके लिए हम अनेक प्रकार के प्रोडेक्ट्स यूज करते हैं लेकिन उससे केवल कुछ समय के लिए ही बाल कालें रह पाते हैं। इसीलिए लोग केमिकल रहित नुस्खों को अपनाना पसंद करते हैं जिससे उनके बाल काले होने के साथ ही मजबूत भी बने रहें और खराब न हों, इसीलिए हम कुछ घरेलू उपचार के बारें में जानेगें जो ना सिर्फ बालों के काला करते हैं बल्कि बालों को मजबूत भी बनाते हैं।
जाने बालों के काला और मजबूत करने के कुछ घरेलू उपचार-
काली चायः- काली चाय बालों के काला करने में काफी मदद करती हैं। नानी- दादी भी अपने समय से यह उपचार अपने बालों के लिए करती आ रही हैं इसके लिए आपको पहले चाय को अच्छी तरह पकाकर उसे ठंडा होने के लिए रख दें और ठंडा होने पर बालों में लगाएं और कम से कम एक घंटे के बाद शैम्पू से धों लें।
कॉफीः- बालों के काला करने में कॉफी भी असरदार है लेकिन इसका इस्तेमाल मेहंदी में मिलाकर करना होगा इसके लिए हमे एक कप पानी में एक बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर को मिलाकर उबाल लें औऱ ठंडा होने पर मेहंदी में मिलाकर बालों में लगाएं और लगभग 1 घंटे के लिए छोड़ दें फिर उसे धों लें।
आंवलाः- आंवला बालों को घना, लंबा और मजबूत करने के लिए भी जाना जाता हैं लेकिन यह बालों को काला करने में भी मददगार है लेकिन आंवले का इस्तेमाल खाली नहीं करना है इसके साथ आपको मैथी के दानों के साथ पेस्ट बनाकर इस्तेमाल करना होगा। मैथी के दाने और आंवला पाउडर को बराबर मात्रा में मिलाकर बालों में लगा लें और 1 घंटे के बाद धो लें इससे आपकी स्कैल्प संबंधी समस्याओं को भी मदद मिलेगी।