हम अपनी स्किन को निखारनें के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं। अपनी त्वचा को सुंदर बनाने के लिए बाहरी मेकअप प्रोडक्टस् का इस्तेमाल करते हैं, ताकि हमारा चेहरा निखर सकें। लेकिन कभी अपने चेहरे की सुंदरता बढ़ानें के लिए आपने घर में ही मोजूद किसी चीज का इस्तेमाल किया है? जी हां हम बात कर रहे हैं घर में मोजूद ब्रेड आदि पर लगाकर खाए जाने वाले मक्खन की। जिसे आप ब्रेड पर लगाकर शौक से खाते हैं। आज हम आपको मक्खन के चेहरे पर फेस पेक लगानें के अनगिनत फायदें बताएंगे। जिसे सुनकर आप खुद हैरान रह जाएंगे।
त्वचा को चिकना करता है-
हम अपनी त्वचा का कितना ध्यान रखते है। खासकर सर्दियों के मौसम में, क्योंकि ठंड के मौसम में हमारी स्किन ड्राई होने लगती है। जिसके कारण हमारी त्वचा में रुखापन आ जाता है, आप इस रुखेपन को कम करने के लिए मक्खन का फेस पेक लगा सकते हैं। यह आपकी स्किन को चिकना ही नहीं, बल्कि हाइड्रेट करनें में भी हेल्प करेगा।
त्वचा में लंबे समय तक नमी-
मक्खन हमारी ड्राई त्वचा में नमी लानें के लिए काफी सहायक हैं। आप बटर से मॉइस्चराइजर बनाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। यह मॉइस्चराइजर आपकी त्वचा में निखार लानें में मदद करेंगा।
ऊपरी परतों को साफ करता हैं-
मक्खन में कई तरह के गुण होने के कारण यह हमारी त्वचा को कई तरह से फायदे देता हैं। बटर में एंटीऑक्सीडेट गुण मौजूद होते हैं जो हमारी स्किन की सफाई करते हैं। और इसमें फॉस्फोलिपिड होता हैं जो हमारी त्वचा की ऊपरी परत को साफ करनें में मदद करता हैं। इसी के साथ ही मक्खन चेहरें से दाग व धब्बों को कम करनें में भी हेल्प करता हैं।
झुर्रिया आने से रोकता हैं-
मक्खन में विटामिन ए व विटामिन ई होने की वजह से यह हमारी त्वचा से झुर्रिया कम करनें में मदद करता हैं। और यह फाइन लाइंस ( आंखों के पास सेंसिटिव होने के कारण वहां छोटी क्रीज आ जाती है।) मक्खन से बना मॉइस्चाराइजर फाइन लाइंस कम करनें में भी हेल्प करता हैं।
नोटः- अगर आपकी त्वचा ऑयली हैं। तो आप बटर से बने मॉइस्चाराइजर को अपने चेहरे पर अधिक वक्त न लगाकर रखें। इससें आपकी स्किन पर असर पड़ेगा। जिससें आपकी स्किन और ऑयली हो सकती हैं।
अस्वीकरणः- यह आर्टिकल सामान्य जानकारी प्रदान करता है। हेल्दी चर्चा इसकी पुष्टि नही करता क्योंकि यह कोई डॉक्टरी सलाह नहीं है।