केले के आपने कई फायदे सुने होंगे लेकिन क्या आपको पता है केला हमारी सेहत के लिए बहुत अधिक लाभकारी होता है। विटामिन ए, पोटेशियम, कैल्शियम, फास्फोरस और कार्बोहाइड्रेट से भरपूर केला स्वास्थ्य के लिए और त्वचा चमकदार बनाए रखने के लिए मददगार है। केला त्वचा से जुड़ी समस्याएं दाग धब्बे झुर्रियां आदि को लाभ पहुंचाते हैं तो लिए बताते हैं केला आपकी त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद है।
सामान्य त्वचा के लिएः- सामान्य त्वचा वालों को पहले से चेहरे को रगड़कर साफ करना चाहिए। केले में आधा चम्मच चीनी डालकर मैस करके उसे उंगलियों की सहायता से यदि आप अपनी डेड स्किन पर लगाते हैं तो उसे आपकी स्किन के ब्लैकहेड्स निकल जाएंगे।
खुश्क त्वचा के लिएः- खुश्क त्वचा के लिए एक चम्मच ताजा दूध की मलाई में आधा केला मैस कर चेहरे पर लगाएं लगभग 15 मिनट तक लगा रहने दे फिर हल्के हाथों से मसाज करें। नाक पर हल्का दबाव डालें ताकि ब्लैक हेड्स और वाइट हेड्स निकल जाए बाद में मॉइश्चराइजर लगे।
झुर्री वाली त्वचा के लिएः- दो पके केले को मसलकर उसमें दो चम्मच शहद मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं चाहे तो ओलिव ऑयल भी आप डाल सकते हैं और फिर इस मिश्रण को चेहरे व गर्दन पर लगा कर रखें बाद में टिशू पेपर से साफ कर सकते हैं और ताजे पानी से चेहरा व गर्दन धो लें ऐसा करने में आपको मदद मिलेगी।
ऑयली स्किन के लिएः- यदि आपकी त्वचा ऑयली है तो आप इसके लिए केले का इस्तेमाल कर सकते हैं इस्तेमाल के लिए आप आधे केले में एक पपीते का टुकड़ा ले और खीरे का छोटा टुकड़ा लेकर मिला ले तीनों चीजों का पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दे यह आपकी ऑयली स्किन के लिए फायदा देगा। त्वचा को को जरूरी नमी भी देगा
पिंपल्स के लिएः- पका हुआ आधा केला लेकर एक चम्मच पिसा हुआ नीम का पेस्ट व आधा चम्मच हल्दी मिलाकर इसका फेस माक्स बना लें लगभग 30 मिनट के लिए चेहरे पर लगा कर रखें इससे आपको फेस के पिंपल से छुटकारा मिलेगा।
केले के पेस्ट से त्वचा बनाएं ग्लोइंग
केले के आपने कई फायदे सुने होंगे लेकिन क्या आपको पता है केला हमारी सेहत के...
29/09/2023
2 Mins Read
33
Views
0
Comments