अधिकतर ज्यादातर लड़कियां अपने नाखूनों को रखना पसंद करती है। लंबे नाखून काफी सुंदर दिखते है, लेकिन नाखूनों को लंबे रखने के साथ- साथ उनका साफ रखना भी बेहद जरूरी है। जैसे हम देखते है लड़किया ही नही बहुत से लड़के भी अपनी ( pinky finger) का नाखून बढ़ा लेते है या फिर अगूंठे का, लेकिन नाखूनों को साफ न रखने से इनमे गंदगी जमा हो जाती है। जिससे नाखूनों में किटाणु पैदा हो जाते है। नाखूनों को साफ रखने से ही हाथों की सफाई होती है। यदि आप लंबे नाखूनों की शौकीन है तो अपने हाथों को बार- बार या समय- समय पर धोती रहे और इनकी सफाई करती रहे। जानते है लंबे नाखूनों से पनपनें वाली बिमारियों के बारे में।
लंबे नाखूनों से भी हो सकता है इंफेक्शन :- लंबे नाखून जितने सुंदर और आकर्षक होते है उतने ही नुकसान दायक भी हो सकते है। ऐसा तब होता है जब आप अपने नाखूनों को साफ नही रखते है, नाखूनों में मौजूद गंदगी आपके शरीर में खाने के साथ चली जाती है, जिससे आपको इंफेक्शन हो सकता है। इसीलिए नाखूनों को बढ़ाने के साथ- साथ उनकी सफाई पर भी विशेष ध्यान दें।
लंबे नाखूनों से हो सकती है उल्टी, दस्त जैसी समस्या :- पेट में दर्द या उल्टी, दस्त जैसी समस्याओं का भी कारण हो सकते है आपके लंबे और गंदे नाखून। नाखूनों के अदंर जमा गंदगी आपके पेट में चली जाती है। जिससे इस तरहा की समस्या पैदा हो जाती है। बहुत से लोगो को नाखूनों को चबाने की आदत होती है। कुछ लोग बैठे- बैठे ही नाखूनों को चबाना शुरू कर देते है। लेकिन यह आदत आपको रोगगर्स्त कर बना सकती है।
यदि आपके नाखून लंबे है, तो उनकी साफ- सफाई पर अधिक ध्यान दें, और खुद को रोगी होने से बचाएं। स्वच्छ रहें, स्वस्थ रहें।