बहुत बार लोगों को दाद खाज और खुजली होने की गंभीर समस्या रहती है.यह एक तरह का फंगल इन्फेक्शन है,जो एक आदमी से दूसरे आदमी को फैल सकता है.इसमें त्वचा की ऊपरी परत पर लाल धब्बे वह चकत्ते पड़ जाते हैं.जिसमें तेज खुजली होने लगती है.बहुत से लोग सर्दियों में नहाया नहीं करते जिस वजह से भी यह बीमारी गंभीर रूप से फैल जाती है.साफ सफाई की कमी से भी यह फंगल इन्फेक्शन गंभीर रूप से फैल सकता है.
आईए जानते हैं,कुछ देसी घरेलू चीजों से उपचार-
गाय का देसी घी
किस जगह आपको बैक्टीरियल इंफेक्शन हो रहा है.वहां पर जेसीबी का प्रयोग करें,जिससे दाद खाज वह खुजली में राहत मिलती है. त्वचा की बहूत सी एलर्जी में फायदा देता है.
पानी में नीम
पानी में नीम डालकर लेने से शरीर में जितने भी बैक्टीरिया रोग है,उनको जड़ से खत्म करने में मदद मिलती है.पानी में नीम की पत्तियां डालकर उबालने व ठंडा होने पर कि पानी से नहा ले दाग खाज खुजली जैसी बीमारियां खत्म करने में मदद करती है.
लहसुन का प्रयोग
लहसुन के रेगुलर प्रयोग से बैक्टीरियल बीमारी से बचे रहते हैं,लहसुन की छोटी कलियां काट ले,और इसे उस हिस्से में लगा ले जहां पर दाद खाज या खुजली की दिक्कत है.रात भर लगा के रखें आराम मिलने लगेगा.लहसुन फंगल इन्फेक्शन के लिए फायदेमंद है.
हल्दी का प्रयोग
हल्दी में एंटीबायोटिक एक्सीडेंट्स होते हैं. जो किसी भी गांव को वनडे में सक्षम होती है. हल्दी का प्रयोग पानी डालकर पेस्ट बना ले. जहां भी इन्फेक्शन है उसे पर लगा ले.
नारियल का तेल
नारियल तेल शरीर की ड्राइनेस को भी खत्म करता है.वह त्वचा पर हुए दाग धब्बे खुजली को भी खत्म करने में मदद करता है.
एलो वेरा
एलोवेरा में एंटीफंगल व एंटीबैक्टीरियल गोल्ड पाए जाते हैं,और मॉइश्चराइजर के के रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है.
अस्वीकरणः- यह आर्टिकल सामान्य जानकारी प्रदान करता है। हेल्दी चर्चा इसकी पुष्टि नही करता क्योंकि यह कोई डॉक्टरी सलाह नहीं है।