सीरम कई प्रकार के होते हैं जिसमें कुछ सीरम बालों के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं तो कुछ त्वचा के लिए, जिसमें से कई लोग चेहरे की त्वचा पर सीरम का इस्तेमाल करते हैं यह मॉइश्चराइजर होता है जो त्वचा पर लगाने के बाद आपको पता नहीं चलता की कुछ लगा के रखा हुआ है यह त्वचा में जल्दी ही ऑब्जर्व हो जाता है यह त्वचा में नमी बनाए रखने के लिए और एंजिंग साइंस को कम करने के लिए फेस सीरम का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन यह सब फायदे आपको तभी मिल सकते हैं जब आप इसका इस्तेमाल सही तरीके से करेंगे अन्यथा यह है आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है। कुछ लोग सीरम का इस्तेमाल करते समय कुछ गलतियां कर देते हैं जो अब आपको नहीं करनी है तो आईए जानते हैं कौन सी है वह गलतियां।
– अक्सर लोग सीरम ड्रॉप को डायरेक्ट चेहरे पर लगा लेते हैं जो की सही नहीं होता है। सीरम ड्रॉप का इस्तेमाल कर वापस शीशी में डालने पर इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है जिसके लिए आप सीरम को हाथ पर लेकर ही चेहरे पर लगाएं।
ये भी पढ़ें-
बालों की ग्रोथ को तेजी से बढ़ाती है शिकाकाई
– त्वचा पर फेस सीरम लगाकर बिल्कुल भी रगड़ना नहीं चाहिए। सीरम को लगाने के बाद हल्के हाथों से थपथपा कर ही लगाएं साथ ही उसको ऊपर की तरफ सर्कुलेशन मोशन में मालिश करें ऐसा करने से कम मात्रा में सीरम से ज्यादा हिस्से पर इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
– अधिक मात्रा में सीरम का इस्तेमाल करने से त्वचा ऑयली भी हो जाती है साथ आप इसका इस्तेमाल सीमित मात्रा में ही करें। एक बार में तीन से चार बूंद का इस्तेमाल कर सकते हैं।
– सीरम का इस्तेमाल करने से पहले त्वचा को क्लीन कर ले यदि त्वचा को क्लीन नहीं किया जाएगा तो चेहरे पर जमा डस्ट एवं मेकअप त्वचा के अंदर ही चला जाएगा साथ ही आप सीरम के इस्तेमाल से पहले स्क्रब भी कर सकते हैं।
– सभी की त्वचा अलग-अलग होती है किसी की ड्राई तो किसी की ऑयली ऐसे में ध्यान रखें कि जिसकी स्किन ऑयली है वह लिक्विड कंसिस्टेंटसी वाला सीरम लगाएं, वही ड्राई त्वचा वाले लोग ऑयल सिरम का चुनाव करें।
SPONSORED ADD
दुबई भौजी ने देवर से कहा ”मेरे कुएं का पानी बहुत दिन से निकला नहीं बोरिंग करके दरिया बहा दे आज” मानसी चुग
सीरम का इस्तेमाल कैसे करें-
– दिन में दो बार चेहरे और गर्दन पर सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं।
– नहाने के बाद व चेहरा साफ करके ही सिरम त्वचा पर अप्लाई करें।
– सीरम के तीन से चार बूंद को हाथों पर लेकर चेहरे पर लगा सकते हैं।
– सीरम को हल्के हाथों से सर्कुलर और अपवर्ड मोशन में लगाएं।
अस्वीकरणः- यह आर्टिकल सामान्य जानकारी प्रदान करता है। हेल्दी चर्चा इसकी पुष्टि नही करता क्योंकि यह कोई डॉक्टरी सलाह नहीं है।