महिलाओं को योनि में खुजली व जलन होने का मतलब हो सकता है यीस्ट इंफेक्शन है जोकि एक सामान्य बात है ऐसा माना जाता है कि चार में तीन महिलाएं अपने जीवन में कम से कम एक बार इसका अनुभव जरूर करती है संक्रमण के साथ-साथ वजाइना में दर्द, तेज खुजली होती है जो बेहद असहनीय होती है महिलाओं में वजाइना बैक्टीरियल इनफेक्शन अक्सर अधिकतर 25 से 35 की उम्र के बीच होता है यानी में खुजली कई कारण से हो सकती है केमिकल वाली चीजों का इस्तेमाल करना या फिर अन्य और कई कारण हो सकते हैं तो आईए जानते हैं वजाइना में खुजली की समस्या किस प्रकार दूर किया जा सकता है।
नारियल का तेलः- कैंडिडा अब्लिकंस को मार सकता है जो यह इन्फेक्शन का कारण बनता है। यदि आप भी इस परेशानी से जूझ रही है तो नारियल के तेल को वजाइना में लगाएं, ध्यान रहे की तेल असली व स्वच्छ हो यदि आप केमिकल युक्त तेल का प्रयोग करती हैं तो उससे आपको परेशान हो सकती है।
टी ट्री ऑयल:- इस तेल में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जिससे खुजली में आराम होता है इसे इस्तेमाल करने के लिए 4 से 6 बूंद लेकर अपने नहाने के पानी में मिक्स कर ले अगर आप चाहे तो इसका इस्तेमाल एलोवेरा जेल के साथ मिक्स करके भी अपने प्राइवेट पार्ट पर लगा सकती हैं उसके थोड़ी देर बाद जब वह सूख जाए तब उसे धो लें।
नीम की पत्तियाः- नीम की ढेर सारी औषधिय गुण होते हैं यह एंटीफंगल होती है जो शरीर में संक्रमण को रोकने के लिए जानी जाती है नीम की पत्तियों का प्रयोग करने के लिए नीम की कुछ पत्तियों को अपने नहाने के पानी मिला लें इससे नहाए या फिर नीम की पत्तियां को पानी में 10 मिनट तक उबाल लें जब पानी ठंडा हो जाए फिर इसी पानी से गुप्तांग को धो लें।
एप्पल साइडर वेनिगर:- नहाने के पानी में एप्पल साइडर मिला लिया जाए तो यीस्ट इन्फेक्शन काफी हद तक ठीक हो सकता है। यह खुजली वाली त्वचा के लिए एक आम घरेलू उपाय भी है। एप्पल साइडर विनेगर में एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं इसे लगाने के लिए दो चम्मच विनेगर और एक गिलास पानी में मिलाकर उससे अपने प्राइवेट पार्ट को धोए।
वजाइना में खुजली की समस्या को कैसे दूर करें?
महिलाओं को योनि में खुजली व जलन होने का मतलब हो सकता है यीस्ट इंफेक्शन है...
07/09/2023
2 Mins Read
28
Views
0
Comments