अक्सर गर्मियों के मौसम में गर्मी व पसीने के कारण सिर में दाने निकल आते हैं खुजली पनप जाती है सिर गंदगी की वजह से सिर पर खुजली और पिंपल्स की समस्या होना एक आम बात है। शरीर के अन्य अंगों की तरह ही आपको सिर पर विशेष ध्यान देना चाहिए अपनी डाइट की तरह ही बालों को भी ध्यान में रखना चाहिए। आहार में पर्याप्त मात्रा में न लेने से भी समस्याएं पनप जाती हैं। कई बार बालों की सही देखभाल ने करने की वजह से स्कैल्प पर खुजली और दाने निकल आते हैं इस कारण से हर समय सिर में बस खुजली लगती रहती है लेकिन इसका इलाज भी किया जा सकता है तो आईए जानते हैं क्या है स्कैल पर निकले दानों का घरेलू उपाय।
एप्पल साइडर विनेगरः- यह आसानी से उपलब्ध हो जाता है इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटीफंगल गुण होते हैं इसे इस्तेमाल करने के लिए आप करीब एक गिलास पानी में चार-पांच चम्मच एप्पल साइडर विनेगर को मिला लें। नहाने के बाद इस पानी से सिर के स्कैल्प को साफ करें इसके इस्तेमाल से स्कैल्प का इन्फेक्शन दूर हो जाता है और आपको खुजली है पिंपल से भी मुक्ति मिलती है।
टी ट्री ऑयल:- त्वचा के साथ ही बालों की समस्या को दूर करने के लिए भी टी ट्री तेल का उपयोग आप कर सकते हैं इस तेल में एंटी माइक्रोबियल गुण होते हैं जो सिर की स्कैल्प को बैक्टीरिया फ्री बनाते हैं साथ ही इसके इस्तेमाल से आप पिंपल की समस्या से भी छुटकारा पा सकते हैं। टी ट्री ऑयल की कुछ बंदे गुलाब जल में मिले और दोनों के मिश्रण को हुई से बालों की जड़ों पर हल्के हाथों से लगा ले करीब 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें इसके बाद नार्मल पानी से सर को धोने लें।
एलोवेरा व हल्दी:- एलोवेरा के उपयोग से आप सिर की खुजली की समस्या को दूर कर बालों की जड़ों को मजबूत बना सकते हैं इसके अलावा बैक्टीरिया और इन्फेक्शन को दूर करने के लिए भी हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है इसके इस्तेमाल के लिए आप करीब दो बड़े चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल लें अब इसमें चुटकी भर हल्दी को अच्छी तरह से मिला लें। इसे स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं करीब 20 मिनट तक लगा रहने दे इसके बाद बालों को नॉर्मल पानी से धो लें।
स्कैल्प पर निकले दानों कैसे दूर करें?
अक्सर गर्मियों के मौसम में गर्मी व पसीने के कारण सिर में दाने निकल आते हैं...
09/09/2023
2 Mins Read
22
Views
0
Comments