गुलाब जल के फायदे तो हर किसी को पता होते है, क्योंकि यह प्राकृतिक औषधी है, जो हमारें शरीर के हर अंगो में सहायता करती है, चाहे वह आखें हो, या फिर त्वचा। लेकिन कुछ लोगो को इसके लगानें के बाद कई नुकसान झेलने पड़ते है, जैसे आखों में जलन, बालों का टूटना आदि। आज हम आपको बताते है, कि गुलाब जल लगानें के क्या-क्या नुकसान है, व यह किस तरह की त्वचा को सूट करता हैं।
नुकसानः-
1.जिनकी त्वचा अधिक सेंसेटिव होती है, वे कृप्या गुलाब जल का इस्तेमाल देखकर करें, क्योंकि जिनकी त्वचा संवेदनशील होती है, उन्हें अपनी त्वचा पर इसके लगानें के बाद जलन होने की परेशानी हो सकती हैं।
2.अगर आपको गुलाब जल से कोई एलर्जी है, तो इसके अधिक प्रयोग से आपके चेहरे पर लालिमा हो सकती है, इसलिए गुलाब जल का इस्तेमाल करने से पहले एक बार अपने स्किन डॉक्टर से जरुर सलाह कर लें।
3.अगर आप किसी शॉप से गुलाब जल खरीद रहें है, तो एक बार उसकी शुध्दता जरुर जांच लें, क्योंकि अगर वह गैर औषधीय हुआ तो आपको नुकसान दें सकता हैं।
गुलाब जल को किस तरह की त्वचा पर लगा सकते हैं?
1.ऑयली स्किन
अगर आपकी त्वचा तेलीय है, तो आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकती है, क्योंकि गुलाब जल आपकी स्किन को अच्छा बनाने में मदद करेगा।
2.ड्राई स्किन
आपकी स्किन रुखी है, तो गुलाब जल आपकी त्वचा के लिए काफी सहायक है, यह आपकी स्किन को हाइड्रेड करने का काम करती है, और साथ ही आपकी स्किन को नमी व पोषण देता हैं।
नेत्रों पर किस तरह लगाए गुलाब जल
1.आप जब सुबह को उठते है, या फिर रातों को सोने से पहले अपनी आखों को धोकर उस में गुलाब जल जरुर डालें। ताकि आपकी आखों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हों।
2.यदि आपकी आँख सूखी है, और आपकी आंखोँ में किसी प्रकार का संक्रमण है, तो आप गुलाब जल को आई ड्रॉप में डालकर अपनी आँखों में डालें।
–
गुलाब जल कैसे पहुचाता है, स्किन को नुकसान
गुलाब जल के फायदे तो हर किसी को पता होते है, क्योंकि यह प्राकृतिक औषधी है, जो...
21/06/2023
2 Mins Read
23
Views
0
Comments