शरीर में पाचन संबंधी समस्याओं के चलते कोलन कैंसर गंभीर रूप से फैल सकता है. कोलन कैंसर बहुत ही घातक होता है. इसके सही समय पर इलाज न पाने से मौत होने का भी खतरा बना रहता है. कोलन कैंसर से बचने के लिए हेल्दी डाइट भी बेहद जरूरी होती है. कोलन कैंसर बड़ी आत से फैलती है. कोलन कैंसर बड़े आत से फैलना शुरू होता है,बड़ी आत की वॉल में फैलना शुरू होती है. उसके बाद नोडस और लिंफ में फैलते हुए पूरे शरीर में फैल जाता है. कोलन कैंसर सभी उम्र के लोगों में फैलने लगा है.
कोलन का इन्फेक्शन मलअशिया के अंदर के भाग में सूजन आ जाती है. मलअशिया में होने वाला इन्फेक्शन बहुत दिन तक रहता है तो यह किसी गंभीर बीमारी का रूप ले लेता है. इसलिए इसका इलाज सही समय पर करना जरूरी है.
SPONSORED ADD
उल्लू टीवी एक्ट्रेस अंकिता दवे और स्नेहा पॉल “चॉवल हाउस” में दिखाया नग्न बदन
उल्लू टीवी एक्ट्रेस अंकिता दवे और स्नेहा पॉल “चॉवल हाउस” में दिखाया नग्न बदन
कोलन कैंसर के कौन-कौन से लक्षण हो सकते है
-शरीर में थकान महसूस करना
-एनीमिया की दिक्कत
-पेट खराब होने की वजह से, ज्यादा उल्टियां होना
-पेट में गंभीर दर्द होना
-कब्ज में दस्त लगना
-फ्रेश होने के समय मल में खून आने की परेशानी
-वेट लॉस होना
क्या खाकर कोलन कैंसर में सुधार लाएं
अलसी के बीज का प्रयोग
अलसी के बीजों में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. कोलन कैंसर में होने वाले टाक्सीनो को खत्म कर देता है. टॉक्सिन को इकट्ठा नहीं होने देता. डाइजेशन सिस्टम के लिए बेहद ही फायदेमंद होता है.
लॉन्ग का इस्तेमाल
लॉन्ग किसी की भी रसोई में पाई जाने वाला बहुत ही फायदेमंद मसाला है. लॉन्ग में एंटीबैक्टीरियल व एक्सीडेंट बब्बू मात्रा में पाए जाते हैं. डाइजेशन डाइजेशन को तो सही करता ही है साथ ही कोलन कैंसर में भी कारगर होता है, इसे बढ़ने से रोकता है.
पपीते का इस्तेमाल करें
पपीता पेट के लिए बेहद ही अच्छा फल माना जाता है. जो एसिडिक रिएक्शन को खत्म करता है.पाचन को अच्छा करता है. पपीते में भरपूर विटामिन सी ,फाइबर पाया जाता है जो की कोलन कैंसर को रोकने में बेहद कारगर होता है. पपीते में बेहद ही अलग तरीके के लुब्रिकेंट्स व एंजाइम पाए जाते हैं. जो कोलन को साफ रखने में मदद करते हैं.
सेब
सब में आयरन की मात्रा तो भरपूर होती है साथ में इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी पाए जाते हैं. पाचन तंत्र को तो बढ़िया करता ही है साथ ही कोलन कैंसर में भी फायदा देता है.