कई लोग ऐसे होते है, जिन्हें कान में खुजली होने की परेशानी रहती है। जिसके कारण वह हमेशा ईयर बड्स की मदद से कान को खुजाते रहते है। लेकिन कान को अधिक खुजाने के कारण कान अंदर से छिल जाता है, जिसकी वजह से लोगो को बाद में कान दर्द जैसी समस्या का सामना करना पड़ता हैं। आज हम आुपको इस कान की खुजली से छुटकारा पाने के कुछ घरेलू उपाय बताएंगे, जिन्हें इस्तेमाल करके आप कान में होने वाली खुजली से निजात पा सकते हैं।
कुछ घरेलू उपायः-
1.अगर आप कान में होने वाली खुजली से परेशान है, तो आप सरसो के तेल की मदद ले सकते है। आपको पहले सरसों के तेल को हल्का गर्म करना होगा। फिर उसके बाद कान में डालना होगा।
2. आप नारियल तेल का भी इस्तेमाल कान की खुजली को मिटाने में कर सकते है। आपको बस नारियल का तेल कान में डालना होगा, लेकिन इसके साथ ध्यान रखें, कि नारियल का तेल सर्दीयों के मौसम में जम जाता है, इसलिए आप नारियल तेल का प्रयोग सर्दी के मौसम में न करें।
3.कान की खुजली को मिटाने के लिए आप एक चम्मच नींबू के रस में नीम का रस मिलाकर कान में डाल सकती है, इससे आपको कान में खुजली होने से जरुर आराम मिलेंगा।
4.आप तुलसी की पत्तीयों की सहायता लें सकती है। आपको तुलसी की पत्तीयों का रस निकालकर कान में डालना है, इससे आपको कान में खुजली की समस्या नहीं होगी।
5.आप घी व लहसुन को पकाकर उसका रस कान में डाल सकती है, इससे आपको कान में होने वाली खुजली से आराम मिल जाएगा।
नोटः- कान में खुजली किसी को भी हो सकती है लेकिन इसे हल्के में ना लें औऱ खुजली को दूर करने के समय रहते ही उपाय कर लें।