जब भी चाय पीने का नाम आता है, तो हमारें मुंह में पानी आ जाता हैं। चाय को हम कई रुपों में पीते हैं, सर्दी खांसी के रुप में, चिकानी वालें पकवानों के साथ, सिर में दर्द होने पर। आपने मीठी चाय का स्वाद चीनी से या फिर चाय में शक्कर डालकर किया होगा। आपने अक्सर देखा होगा कि आपके बड़े आपको खाली पेट चाय पीने से मना करते हैं, क्योंकि खाली पेट चाय पीने से पेट में गैस बन जाती है, जिसकी वजह से हमारी सेहत पर इसका प्रभाव पड़ता हैं, लेकिन आज जिस चाय के बारें में हम आपको बता रहे है, वो आपको खाली पेट पीने से काफी फायदे देगी। यह चाय पोषक तत्वों से भरपूर मानी जाती हैं। इस चाय को सुबह खाली पेट पीने से यह आपको इनफर्टिलिटी से लेकर तनाव तक की परेशानी से छुटकारा दिला सकती हैं। आज हम जिस चाय की बात कर रहें वह है, खजूर की चाय जो आपकी सेहत के लिए काफी लाभदायक हैं, क्योंकि यह चाय कई सारें गुणों से भरी होती है, जो आपके स्वास्थ्य के लिए फलदायक हैः-
इसके फायदेः-
1.यदि आपको पूरे दिन थके होने के बावजूद भी नींद न आने की समस्या है, तो आप खजूर की चाय का सेवन कर सकते हैं। इस चाय को पीने से आपको नींद न आने की परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा। इसके साथ ही आप दिन भर में एक्टिव भी बने रहेंगे।
2.यदि आ बढ़ते दिमागी रुप से तनाव व डिप्रेशन से परेशान है, तो आप खजूर की चाय का सेवन कर सकते है, इसके अंदर एंटी ऑक्सीडेंट गुण होने के कारण यह आपके शरीर पर पॉजिटिव प्रभाव डालता है, इसके साथ ही यह आपका मन खुश भी रखता हैं। जिसकी वजह से यह आपको डिप्रशेन से छुटकारा दिलाता हैं।
3.खजूर की चाय मे एंटीऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा होती है, जिसकी वजह से यह फर्टिलिटी को अच्छा रखता हैं। खजूर की तासीर गर्म होती है, जिसकी वजह से यह गर्भवती महिलाओं के लिए काफी अच्छी रहती हैं।