धनिए के बीजों को सुखाकर उसका मसाला तैयार किया जाता है जो खाने के स्वाद को बढ़ा देता है साथ ही धनिए की पत्तियां भी खाने को खुशबुदार और स्वादिष्ट बनाते हैं यह दोनों ही तरह सेहत के लिए फायदेमंद होता है कई पोषक तत्वों से भरपूर धनिया हमें कई बीमारियों से बचाता है धनिए के पानी में आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम, विटामिन सी, विटामिन के आदि मौजूद होते हैं यदि आप सुबह खाली पेट धनिए का पानी पीते हैं तो उससे आपको कोई लाभ मिलते हैं तो आइए जान लेते हैं क्या हैं सूखे धनिये को पानी में डालकर पीने के फायदें-
थायराइड में मददगार-
थायराइड के मरीजों को धनिए के पानी का सेवन करना चाहिए, यदि थायराइड के मरीज रोजाना खाली पेट धनिए के पानी को पीते हैं तो इससे उनके थायराइड को कंट्रोल करने में मदद मिलती है.
पाचन बेहतर बने-
सुबह खाली पेट यदि आप धनिए के पानी को पीते हैं तो इससे पाचन संबंधी समस्याओं को दूर किया जा सकता है साथ ही यह एसिडिटी, जलन, गैस आदि की परेशानियों को दूर करने में भी सहायक है.
पीरियड पेन को कम करें-
पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द और ऐंठन को दूर करने में भी धनिए का पानी सहायक होता है.
त्वचा के लिए फायदेमंद-
धनिए के पानी में कई सारे एंटीऑक्सीडेंट और न्यूट्रिशंस मौजूद होते हैं यदि आप धनिए का पानी रोजाना पीते हैं तो इससे पाचन संबंधी समस्याएं दूर होती है साथ ही रंगत में भी निखार आता है.
ब्लड शुगर लेवल मैनेज करें-
धनिया के बीजों में हाइपोग्लाइसेमिक गुण मौजूद होते हैं जो ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं रोजाना धनिए के पानी को पीना डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद है.
सूजन कम करें-
धनिए में मौजूद एंटी इन्फ्लेमेटरी सूजन को कम करने में सहायक होते हैं.
अस्वीकरणः- यह आर्टिकल सामान्य जानकारी प्रदान करता है। हेल्दी चर्चा इसकी पुष्टि नही करता क्योंकि यह कोई डॉक्टरी सलाह नहीं है।