अक्सर गर्मियों के मौसम में हमारें चेहरे पर पिंपल्स निकल जाते है, जिसकी वजह से हम उन्हें हटाने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडेक्टस का इस्तेंमाल करते हैं। इसके अलावा हम कई तरह के दादी-नानी के घरेलू नुस्खों को भी अपने चेहरे पर अपनाते हैं, लेकिन किसी कारण वह पिंपल्स हटानें की बजाय और आ जाते हैं। या फिर पिंपल्स कुछ पल के लिए तो हट जाते हैं, लेकिन कुछ पल बाद ही वापस आ जाते हैं। जिसकी वजह से हम सारा इल्जाम उन सभी नुस्खों पर डाल देते हैं। जिन्हें हमने अपने चेहरे पर एप्लाई किया होता हैं, लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी गलतीयों के बारें में बताएंगे जो आप पिंपल हटानें के लिए करते हैः-
1. यदि आप चेहरे पर डार्क मेकअप करती है, या फिर हल्का भी करती हैं, लेकिन आप बाद में उस मेकअप को केवल वाइप्स से हटा लेती है, ताकि मेकअप आपके चेहरे पर ज्यादा रिएक्शन न करें, लेकिन अगर आप अपने मेकअप के बाद वाइप्स का प्रयोग करते है, तो उसके बाद अपने चेहरे को फेश वॉश प्रोडेक्टस की मदद से अपना चेहरा जरुर धो लें। ताकि मेकअप में यूज किए हुए केमिकल्स ब्यूटी प्रोटेक्टस आसानी से हट जाए।
2. आप अपने चेहरे पर मेकअप करने से पहले अपने चेहरे को क्लेंजर की मदद से क्लीन करते है, लेकिन उसमें भी आप अपने चेहरे पर फोम वाला क्लेंजर का उपयोग करते है, जो कि आपके फेशियल स्किन को नुकसान पंहुचा सकता हैं। इसके साथ ही आपको स्किन एक्सफीलिएट के लिए भी क्लेंजर का इस्तेमाल नहीं करना चचाहिए। यदि आप इसका यूज अपने चेहरे पर करेंगे तो आपकी स्किन ऐसे में ब्रेकआउट होने लगती हैं। यदि आप अपनी स्किन पिंपल्स से दूर रखना चाहती है, तो आप वॉटर बेस्ट क्लेंजर का ही इस्तेमाल अपने चेहरे पर करें।
3. जब भी हम किसी पार्टी में जाते है, तो अपने आपको अच्छा दिखानें के लिए मेकअप का इस्तेंमाल अपने चेहरे की खुबसूरती को बढ़ानें के लिए करते हैं। लेकिन ज्यादा समय तक चेहरे पर मेकअप रहने से स्किन को सही से ऑक्सीजन नहीं मिल पाता जिसके कारण चेहरे पर पिंपल्स निकल आते है। इसके साथ ही हम अपने आपको खुबसूरत दिखानें के चक्कर में महंगे केमिकल से भरपूर मात्रा वाले प्रोडेक्ट्स का इस्तेमाल करते है, जिसकी वजह से आपके चेहरे पर पिंपल्स निकल आते हैं।
4. यदि आप किसी भी तरह के ब्यूटी प्रोडेक्टस का उपयोग करते है, तो उससे पहले जान लें कि आपकी स्किन कैसी है, मतलब आपकी स्किन ऑयली है, ड्राई है, या फिर नॉर्मल है। यदि आप अपनी स्किन पर किसी भी तरह का गलत केयर प्रोडेक्ट्स का इस्तेंमाल करेंगी तो आपके चेहरे पर मुहांसे निकल आएंगे।