अगर एकदम से आपका वजन तेजी से घट रहा है तो यह आपके शरीर के स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है। यह आपके शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है अगर आप कोई भी शारीरिक व्यायाम नहीं कर रहे हैं या कोई डाइटिंग भी नहीं कर रहे हैं तो यह है आपके शरीर के लिए नुकसान दे हो सकता है अगर आपका वजन बिना कुछ व्यायाम किए बढ़ रहा है तो इसके पीछे के कारण को जानना जरूरी होगा क्योंकि यह किसी भी गंभीर समस्या का संकेत भी हो सकता है। तो आइए जानते हैं कि अचानक से वजन घटना किस समस्या को संकेत कर सकता है?
1.डायबिटीजः- डायबिटीज की समस्या में आपका शुगर लेवल अधिक उच्च होता है और यह एक मेटाबॉलिक समस्या है इसके दो कारण हो सकते हैं या तो आपके शरीर में इंसुलिन बन नहीं रहा यह शरीर इंसुलिन के लिए कोई प्रतिक्रिया नहीं कर पा रहा नहीं कर पा रहा है
लक्षणः- बार-बार प्यास लगना, अधिक भूख लगना, अचानक वजन घटना, थकान होना, किसी भी चोट का जल्दी ना भरना और हाथ पैरों में सुंपन होना जैसे लक्षण आपको दिख सकते हैं।
2. डिप्रेशनः- इसमें किसी को भी चिंता या चिड़चिड़ा पन महसूस होना, उदासी होना, मूड सही नहीं रहना और कई दिनों तक बरकरार रहना भी हो सकता है। डिप्रेशन से भी आपका वजन तेजी से घट सकता है।
लक्षणः- निराश होना, आत्महत्या की इच्छा ज्यादा होना, वजन घटा नकारात्मक विचार आना।
3.थायराइडः- अगर थायराइड ग्रैंड बहुत ज्यादा थायराइड का निर्माण कर देती है तो उस को थाइरॉएडिज्म कहते हैं और यह शरीर में कैल्शियम के स्तर को भी नियंत्रित करती है जिस कारण आपके वजन में कमी हो सकती है।
लक्षणः- अचानक से वजन घटा, जल्दी-जल्दी सांस लेना, धड़कन का तेज और लक्षण सभी में दिखाई दे सकते हैं।
अस्वीकरणः- यह आर्टिकल सामान्य जानकारी प्रदान करता है। हेल्दी चर्चा इसकी पुष्टि नही करता क्योंकि यह कोई डॉक्टरी सलाह नहीं है।