अक्सर शरीर में इचिंग होना बहुत ही आम बात होती है.लेकिन हिप्स में खुजली होना आम बात नहीं है. यदि हिप्यस में आपको बार-बार खुजली हो रही है तो इसे हल्के में ना लें। किसी गंभीर बीमारी की तरफ इशारा करती है.इसलिए अगर यह बीमारी गंभीर रूप ले रही है,तो डॉक्टर को जरूर दिखाएं.जिससे इसका इलाज समय से हो सके,और किसी भी गंभीर बीमारी से बच सके.
किन बातों का ध्यान रखें
– अगर लगातार खुजली हो रही है तो डॉक्टर से सलाह ले,व देरी ना करे
– खुजली को नजर अंदाज करने से गंभीर बीमारी होने का खतरा हो सकता है, इसलिए खुजली को नजर अंदाज न करें
– खुजली होने की क्या वजह है, यह जानना बेहद जरूरी है.डॉक्टर से सलाह जरूर ले
हिप में खुजली होने की वजह
डायबिटीज के मरीजों में
जो लोग शुगर के मरीज हैं.उन लोगों के हिप्स पर निशान बनने लगते हैं.यह डायबिटीज के कारण हो सकता है.डॉक्टर खुजली होने की फ्रीक्वेंसी से जांच कर पता लगा सकते हैं.और इलाज करने में सक्षम होती हैं.जिससे बीमारी का सही समय पर निपटारा हो सकता है.
बैक्टीरिया से इन्फेक्शन
इम्पेटिगो इन्फेक्शन का ही एक प्रकार होता है. जिसमें खुजली होने की संभावना होती है. और ज्यादातर घाव बना देती है,और यह किसी भी उम्र में हो सकती है.शरीर के कई हिस्सों में दाग धब्बे हो जाते हैं.यह बीमारी ज्यादा गंभीर नहीं होती लेकिन समय से इसका इलाज करना जरूरी होता है.
सेक्शुअली ट्रांसमिटेड इन्फेक्शन
अनहाइजीनिक सेक्सुअल रिलेशनशिप रखने वाले लोगों में यह बीमारी अक्सर फैलती है. बहुत सारे लोग इसे छुपा लेते हैं.डॉक्टर से सलाह भी नहीं लेते,शर्म के कारण ऐसा ना करें. डॉक्टर की सलाह जरूर ले. जिससे इस बीमारी का तुरंत ही इलाज किया जा सके.इसको STI भी कहा जाता है.ध्यान रखें सेक्स करते समय प्रिकॉशन जरूर लें.
अस्वीकरणः- यह आर्टिकल सामान्य जानकारी प्रदान करता है। हेल्दी चर्चा इसकी पुष्टि नही करता क्योंकि यह कोई डॉक्टरी सलाह नहीं है।