कान हमारे शरीर का सेंसेटिव अंग होता है लेकिन इसकी साफ सफाई व देखरेख की आवश्यकता होती है। लंबे समय तक कानों को साफ न करने पर उनमें गंदगी जमा होने लगती है जिससे आपको कानों में दर्द और खुजली जैसी समस्या हो सकती है। लगातार ऐसा होने से कान में इन्फेक्शन की संभावना हो सकती है। ऐसे में कुछ लोग माचिस व नुकीली चीज का प्रयोग करते हैं जोकि सही नही है। कान में खुजली को हम कई तरीके अपनाकर दूर कर सकते हैं लेकिन कई बार यह अधिक बढ़ जाती है औऱ जाती नहीं है जिसके लिए डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी होता है, लेकिन हम यहां आपको बताएंगे केवल कुछ घरेलू उपाय तो आइए जान लेते हैं इनसे छुटकारा पाने के कुछ उपाय.
घी व लहसून का प्रयोग करेः- आप घी व लहसुन को पकाकर उसका रस कान में डाल सकती है, इससे आपको कान में होने वाली खुजली से आराम मिल जाएगा।
सिकाई कर:- यदि आपको कान में दर्द हो रहा है तब आप गर्म या ठंडा पानी में किसी कपड़े को भिगोकर सिकाई कर सकते हैं। कपड़े को भिगोकर कान के ऊपर रखें से आपको कान की खुजली से राहत मिलेगी।
SPONSORED ADD
हॉलीवुड ब्रिटिश हॉट एक्ट्रेस स्काई ल्यूरि के सेक्सी अंदाज
च्विंगम चबाएं:- च्विंगम चबाने से कान के दर्द को कम करने में मदद मिलती है यदि आपके पास दर्द को कम करने के लिए कुछ नही है तो आप च्विंगम चबाकर उसे कम कर सकते हैं।
तेल:- कान में खुजली या दर्द होने पर कान में गर्म (गुनगुना) तेल डालने से भी आपको दर्द और खुजली से राहत मिलेगी। ध्यान रहे की तेल ज्यादा गरम न हो, इससे आपको नुकसान भी पहुंच सकता है।
ये भी पढ़ें-
बालों कि ग्रोथ को बढ़ाने के लिए गर्म तेल से करें सिर की मसाज
बालों कि ग्रोथ को बढ़ाने के लिए गर्म तेल से करें सिर की मसाज
तुलसी:- तुलती ऐसा पौधा है जो हमारे खांसी, जुकाम, सिरदर्द जैसी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। तुलसी एंटीबैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होती है। कान में दर्द को दूर करने के लिए तुलसी के पत्तों का रस निकालकर प्रभावित जगह के आस पास लगाएं, ध्यान रहे की इस कान में नही डालना है।
अस्वीकरणः- यह आर्टिकल सामान्य जानकारी प्रदान करता है। हेल्दी चर्चा इसकी पुष्टि नही करता क्योंकि यह कोई डॉक्टरी सलाह नहीं है।