सर्दियों के मौसम में ठंडे पानी से नहाने के गजब फायदे
ठंड आता ही लोग हीटर चलाकर आराम से बैठते हैं.जिससे शरीर की गर्मी बनी रहे ऐसे ही नहाने के लिए भी गीजर का इंतजाम कर लेते हैं और पूरी ठंड में गीजर का इस्तेमाल करते हैं और गर्म पानी का लुफ्त उठाते हैं.पर लोग यह नहीं जानते सर्दी में ठंडे पानी से नहाने के कितने फायदे होते हैं.कुछ लोग में डर रहता है ठंडा पानी से नहाने मे आलस में सर्दी में नहाते नहीं है लेकिन सर्दी में ठंडे पानी से नहाने के शरीर को बहुत से ऐसे फायदे हैं जिससे उनका शरीर तंदुरुस्त और बीमारियों से बचाता है. आईए जानते हैं सर्दी में ठंडे पानी से नहाने के फायदे.
सर्दी में करें ठंडे पानी का इस्तेमाल कर स्ट्रेस को खत्म करें-
सर्दियों में लोग आलस में वह डर से ठंडे पानी से नहाना बंद कर देते हैं.और गर्म पानी का प्रयोग करने लगते हैं.जिससे स्किन मैं ड्राइनेस होने लगती है,और आपको तेल आदि का प्रयोग करना पड़ता है.कई लोग मॉइश्चराइजर भी बहुत लगाते हैं.अगर वह ठंडा पानी का इस्तेमाल करेंगे तो उन्हें तेल या मॉइश्चराइजर की जरूरत नहीं पड़ेगी उनकी स्क्रीन मैं ड्राइनेस अपने आप ही काम हो जाएगी और ठंडे पानी से नहाने से शरीर का स्ट्रेस को करने की काबिलियत होती है.क्योंकि ठंडे पानी से नहाने से यूरिक एसिड की मात्रा को घटाने मे मदद मिलती है.
ठंडे पानी से वेट लॉस में होता है फायदा-
ठंड में ज्यादातर लोग गर्म पानी से नहाने लगते हैं.जिससे स्किन पर तो फर्क पड़ता ही है साथ ही ठंड में जब लोग शारीरिक कम काम करने लगते हैं तो उनका फैट भी बढ़ने लगता है. इसलिए अगर आप ठंड में ठंडे पानी से नहाने लगेंगे तो वह आपका वेट लॉस में मदद करता है.शरीर में ब्राउन फैट सेल्स होती है उसे एक्टिवेट करने में मदद करता है जिससे कैलोरीज घटती हैं और वेट लॉस में फायदा मिलता है.
सर्दी में विल पावर और इम्यूनिटी को बूस्ट करता है ठंडा पानी-
ठंडे पानी से नहाने पर लोगों को अनकंफरटेबल महसूस होता है जिससे इम्यूनिटी बूस्ट होने में फायदा मिलता है साथ ही विल पावर भी बढ़ती है.