जब भी हम किसी पार्टी या शादी में जाते हैं तो सबसे ज्यादा अपने बालों के बारे में सोचते हैं। लेकिन ऐसे में डैंड्रफ हमारे बालों की रोनक को खत्म कर सकता है। झड़ते डैंड्रफ से हमारे बाल भी गिरने लगते हैं औऱ काफी हल्के हो जाते हैं। डैंड्रफ हमारे बालों को गंदा भी दिखाता है। और डैंड्रफ से खुजली भी लगने लगती है। आपको इस डैंड्रफ का सामना न करना पड़े इसके लिए हम आपको बताएंगे कुछ घरेलू उपाय जिन्हे जानकर आपके चेहरे पर खुशी आ जाएगी। इन घरेलू उपायों से आपके बाल चमकने लगेंगे। और आप डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलेगा।
नीमः- वैसे तो नीम कई घरेलू उपायों में इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही इसके कई फायदें भी होते हैं, औऱ नीम हमारे बालों के डैंड्रफ के साथ- साथ डैंड्रफ से होने वाली खुजली से भी राहत दिलाता है। नीम की पत्तियों को पीसकर सिर में लगाने से आपकी डैंड्रफ की समस्या खत्म हो जाएगी औऱ इससे होने वाली खुजली से भी आपको आराम मिलेगा।
लहसूनः- लहसून का इस्तेमाल हम खाने में ही नहीं बल्कि खाने के साथ- साथ बालों के लिए भी हम लहसून का प्रयोग कर सकते हैं। लहसून हमारे शरीर में होने वाली कई बिमारियों से निजात दिलाता है। लहसून के पेस्ट से हमारे सिर में होने वाले डैंड्रफ से भी छुटकारा मिलता है। लहसून के पेस्ट को पानी में मिलाकर इससे सिर को धोएं। लहसून से होने वाली बदबू बालों से न आए उसके लिए आप पानी में थोड़ा शहद मिला लें।
मेथीः- बालों के डैंड्रफ को हटाने के लिए मेथी भी काफी फायदेमंद मानी जाती है। इस पैक को बनाने के लिए मेथी के दानों को रात में भिगोकर रख दें। सुबह को छानकर उसका पेस्ट बना लें। और इस पेस्ट को बालों की जड़ों में लगाएं। और एक घंटे रखने के बाद सिर को धो लें।