हम सभी अपने बालों की देखरेख पर बहुत खर्च कर देते हैं साथ ही बाल हमारी खूबसूरती को भी बढ़ाते हैं। बालों को सिल्की, शाइनी और मजबूत, घना बनाने के लिए अक्सर लड़कियां बालों के सीरम का इस्तेमाल करते हैं आपके रूखे-सूखे और उलझे हुए बालों को शाइनी और सिल्की बनाने के लिए सीरम का इस्तेमाल किया जाता है जोकि बालों को फायदा तो पहुंच जाता है लेकिन इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं तो लिए जान लेते हैं कैसे करें सीरम का इस्तेमाल क्या है।
– मार्केट में मिलने वाले सीरम कई प्रकार के होते हैं जिनमें से उनका सही चुनाव करना बेहद जरूरी है आप अपने बालों के हिसाब से ही सीरम को लाकर इस्तेमाल करें। ड्राई बालों के लिए ड्राई बालों वाला ही सीरम लगाएं.
ये भी पढ़ें-
क्या आपके भी रोज के कामों को प्रभावित करता है माइग्रेन?
– कुछ लोग सीरम का इस्तेमाल कभी भी कर लेते हैं लेकिन इसका इस्तेमाल बालों के हल्के गीले होने पर ही करें यदि आपके बाल बिल्कुल सूखे हैं या बिल्कुल गीले हैं तब सीरम का इस्तेमाल न करें। हल्के गीले बालों पर भी सीरम लगाने से आपको असर दिखेगा। ध्यान रखें कि सीरम बालों की जड़ों में नहीं लगाकर केवल बालों पर लगाएं।
– सीरम का इस्तेमाल सीधा बालों या स्कैल्प पर नहीं करना चाहिए पहले सीरम को हाथों पर लेकर थोड़ा मसलें और बालों को पार्ट्स में डिवाइड करके ही बालों में लगे।
– बालों को अधिक अच्छा दिखाने के लिए कुछ लोग अधिक मात्रा में सीरम का इस्तेमाल कर लेते हैं लेकिन जरूरत से ज्यादा सीरम लगाने से बाल अच्छे नहीं देखेंगे इससे आपके बाल ऑयली दिखने लगते हैं।
SPONSORED ADD
हॉट अमेरिकन एक्ट्रेस ”जोनइका बूथ” नहीं उतरी पेंटी
– सीरम लगाने से पहले ध्यान रखें कि सिर को धों लें यदि आप गंदे बालों में ही सीरम का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको कोई फायदा नहीं होगा और आपके बाल ऑयली और अजीब दिखेंगे दिखने लगते हैं।
अस्वीकरणः- यह आर्टिकल सामान्य जानकारी प्रदान करता है। हेल्दी चर्चा इसकी पुष्टि नही करता क्योंकि यह कोई डॉक्टरी सलाह नहीं है।