आज के समय में बालों को लेकर एक बड़ी समस्या उत्पन्न होती है किसी के बाल घुंघराले हैं तो वही किसी के बाल सीधे हैं ऐसे में हमें कई बार फंक्शंस में जाने में परेशानी हो जाती है कि बाल घुंघराले हैं तो सीधे करें या सीधे हैं तो घुंघराले कैसे करें? जिसके लिए मशीनों का इस्तेमाल करते हैं साथ ही ट्रीटमेंट भी करते हैं जिससे बालों को सीधा करने में मदद मिलती है, लेकिन आज आपको बालों को सीधा करने के लिए कुछ घरेलू उपाय के बारे में बताइए जिससे आप बिना हिट स्टाइलिंग टूल या केमिकल हेयर ट्रीटमेंट का इस्तेमाल किए बिना ही घरेलू चीजों से बालों को सीधा और शाइनी बना सकते हैं जानते हैं किन चीजों का इस्तेमाल कर करें बालों को सीधा।
दूध और शहद का करें इस्तेमाल –
केराटिन नामक प्रोटीन से हमारे बालों का निर्माण होता है वही दूध से मिलने वाला प्रोटीन बालों को अंदर से मजबूती प्रदान करता है साथ ही दूध में वसा भी होती है जो बालों को चिकना और मुलायम बनाने में मदद करती है और शहर का इस्तेमाल कर आप नेचुरल मॉइश्चराइज कर सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल –
एक चम्मच शहद को दूध में मिलाकर मिश्रण को स्प्रे बॉटल में डालकर इस घोल को बालों पर स्प्रे करें और कुछ मिनट के लिए छोड़ दें कुछ समय बाद सादे पानी से धो ले।
केले का करें यूज –
केला बालों को मुलायम और बालों को सीधा करता है। सूखेपन को दूर करने में मदद करता है यह आपको यह बालों को प्राकृतिक रूप से सीधा करने में मदद करता है साथ ही बालों को पोषण में प्रदान करता है।
कैसे करें इस्तेमाल-
केले को अच्छे से मैश कर कर दही और शहर में मिलाकर साथ ही थोड़ा तेल मिलाकर इस पेस्ट को अच्छे से ब्लेंड करके बालों में लगाकर लगभग आधे घंटे के बाद धो ले इससे बालों को चमक प्रदान होगी।
मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग करें-
मुल्तानी मिट्टी त्वचा के साथ-साथ बालों के लिए भी अच्छी होती है इससे बालों को सीधा करने में मदद मिलती है।
कैसे करें इस्तेमाल –
मुल्तानी मिट्टी अंडे का सफेद भाग और थोड़ा चावल का आटा, तीनों चीज लेकर इसमें पानी मिलाकर मिश्रण तैयार कर ले और इसे से बालों पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें आपके बालों को सीधा होने में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ें-
केले के पेस्ट से त्वचा बनाएं ग्लोइंग
चावल का आटे का प्रयोग करें –
चावल का आटा और अंडे का सफेद भाग लेकर पेस्ट बना ले और इसे बालों में लगाए। बालों को अंदर से पोषण देता है और सीधे करने में भी मदद करता है।
कैसे करें इस्तेमाल-
अंडे में चावल के आटे को मिलाकर पेस्ट को अपने बालों में लगा ले और कंघी करें साथ ही इसे लगाकर 30 मिनट तक के लिए ऐसे ही छोड़ दे बाद में शैंपू कर ले।
एलोवेरा लगाएं –
एलोवेरा में बालों और त्वचा संबंधित समस्या से सहाय दिलाने वाले गुण मौजूद होते हैं। बालों को सिल्की भी बनाते हैं साथ ही स्कैल्प को नमी प्रदान करता है मॉइश्चराइजिंग गुणों से भरपूर एलोवेरा बालों को सीधा करने में मदद दिलाता है।
कैसे करें इस्तेमाल-
एलोवेरा जेल को तेल में मिलाकर इस मिश्रण को स्कैल्प पर लगाकर मालिश करें। लगभग 1 घंटे बाद बालों को धो लें।
SPONSORED ADD
हॉट वेब सीरीज धन्नो दूधवाली में भारती झा ने सिमरन कपूर को पिलाया अपना दूध
हॉट वेब सीरीज धन्नो दूधवाली में भारती झा ने सिमरन कपूर को पिलाया अपना दूध
नारियल दूध और नींबू रस का प्रयोग करें –
नारियल को दूध बालों को पोषण प्रदान करता है साथी उन्हें मुलायम भी मानता है स्कैल्प के संतुलन को बनाए रखने में भी मददगार है।
कैसे करें इस्तेमाल-
नींबू का रस नारियल के दूध में मिलाकर बालों पर लगाने से बालों को नेचुरली सीधा करने में मदद मिलती है।
अस्वीकरणः- यह आर्टिकल सामान्य जानकारी प्रदान करता है। हेल्दी चर्चा इसकी पुष्टि नही करता क्योंकि यह कोई डॉक्टरी सलाह नहीं है।