हम में से कई ऐसे लोग हैं जो अपने कानों की सफाई नहीं करते हैं जिनके कान में गंदगी लगातार जमा होने लगती है, हालांकि कान की गंदगी को सही तरीके से हटाना बेहद जरूरी होता है जिससे कि आपके कान को कोई नुकसान न पहुंचे। बिना नुकसान पहुंचाए कानों में जमा गन्दगी को हटाने के लिए आप कुछ तरीके अपना सकते हैं जिससे कानों के अंदर जमा गंदगी बाहर निकल जाती है साथ ही समय पर धीरे-धीरे कान को साफ करते रहें आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे उनसे सुरक्षित और प्रभावी तरीके से कान की गंदगी को बाहर निकाला जा सकता है आईए जानते हैं कौन से तरीके?
तेल:- अक्सर कान में डालने के लिए सरसों के तेल का इस्तेमाल किया जाता है जिससे कान में जमा गन्दगी को बाहर निकाला जा सकता है। तेल को हल्का गर्म करके और इसे अपने कानों में डालें इससे कुछ समय के लिए ऐसे ही रहने दे यह तेल आपके कान में जमा मॉम को नरम करके उसे हटाने में मदद करता है।
गर्म पानी:- ग्राम पानी भी कान में जमा मॉम को नरम बनता है इसका इस्तेमाल से कान की गंदगी को हटाया जा सकता है। गर्म पानी को थोड़ा सावधानी के साथ कान में डालें फिर से निकाल दे यह है गर्म पानी आपके कान में जमी गंदगी को नरम बनाकर बाहर निकलने में सहायता करता है।
बेकिंग सोडा:- बेकिंग सोडा के घोल को कान में डालने से कान की गंदगी साफ होने में मदद मिलती है। बेकिंग सोडा के घोल को कान में जमा मॉम को नरम बनता है और पानी और बेकिंग सोडा का उपयोग कर घोल बनाएं। घोल की कुछ बोले कान में डालने इससे आपको गंदगी को नरम बनाकर बाहर निकले मदद मिलेगी।
अस्वीकरणः- यह आर्टिकल सामान्य जानकारी प्रदान करता है। हेल्दी चर्चा इसकी पुष्टि नही करता क्योंकि यह कोई डॉक्टरी सलाह नहीं है।