(सेंटीड कैंडल्स) खुशबू वाली मोमबत्ती का प्रयोग लोग अक्सर माहौल को रोमांटिक बनाने में, व पूजा आदि में और दीपावली जैसे बड़े त्योहार पर जलाकर किया जाता है. लेकिन खुशबू वाली मोमबत्तियां का ज्यादा इस्तेमाल करना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है. क्योंकि इसमें इस्तेमाल किया गया वैक्स सेहत के लिए हानिकारक होता है .आजकल लोग वैलेंटाइन डे ,रोज डे आदि को मानने लगे हैं. इन मोको पर ज्यादातर कैंडल का प्रयोग एक दूसरे को खुश करने के लिए किया जाता है. लेकिन वैलेंटाइन डे पर डेकोरेशन आदि करने के लिए प्रयोग किया जाता है .जिससे माहौल को खुशबूदार और खुशनुमा बनाए जा सके. लेकिन आपने कभी यह सोचा है .यह खुशबूदार मोमबत्तियां आपकी सेहत के लिए हो सकती है नुकसान दायक.
आईए जानते हैं, मोमबत्तियां के प्रयोग से क्या नुकसान हो सकते हैं.
सुगंधित मोमबत्तियाः- सुगंधित मोमबत्तियां इंसानों के साथ-साथ जानवरों को भी नुकसान दे सकती हैं. मोमबत्तियों से निकलने वाली सुगंध जानवरों के रेस्पिरेटरी सिस्टम पर असर कर सकती है. क्योंकि इंसानों और जानवरों की सूंघने की क्षमता में अंतर होता है. जानवरों की सूंघने की क्षमता जानवरों में ज्यादा होती है. क्योंकि जानवरों का शरीर छोटा होता है. इसलिए उनके शरीर में जल्दी महक चली जाती है. क्योंकि इन मोमबत्तियां में एसेंशियल आयल डाला जाता है जो इंसानों और जानवरों के लिए जानलेवा हो सकता है.
मोमबत्तियां के प्रयोग से जानवरों को परेशानियां हो सकती हैं
– उल्टी आना
– मोमबत्तियां के प्रयोग से रेस्पिरेटरी सिस्टम पर प्रभाव पड़ता है, जिससे अत्यधिक हाफने की दिक्कत हो सकती है
– आंखों में लाली होना, आंखों में नमी होना
– छींक आना और नाक बहना आम बात है
– उल्टी आना
– अपने पंजों से ही चेहरे को रगड़ना
किन लोगों को शुभदायक मोमबत्तियां से ज्यादा दिक्कत होती है
जिन लोगों को मोमबत्तियां से कैंसर, हार्ट डिजीज, एलर्जी, अस्थमा व कमजोर इम्यूनिटी इन सभी रोगों से व्यक्ति जो ग्रसित है, उन लोगों के लिए खुशबू वाली मामबत्तियां बेहद नुकसानदायक होती हैं. बहुत बार है जानलेवा भी हो सकती हैं. इसलिए बुजुर्ग लोगों को इन मोमबत्तियां से दूर रहना चाहिए. क्योंकि इन मोमबत्तियां से सांस लेने में दिक्कत पैदा होने लगती है.
खुशबू वाली मोमबत्ती के नकारात्मक प्रभाव
मोमबत्ती को जलाने पर वोलेटाइल कार्बनिक कंपाउंड या वीओसी नामक केमिकल का रिसाव होता है. यह शरीर के लिए या किसी भी व्यक्ति या जानवर के लिए बेहद जानलेवा हो
सकता है. मोमबत्ती बिना जले भी voc जैसा घातक केमिकल रिलीज करती है.
खुशबू वाली मोमबत्तियां से कैसे बचाव करें
ऐसी मोमबत्तियां को प्रयोग ना करें. क्योंकि इनमें शरीर को नुकसान देने वाले घातक केमिकल निकलते हैं. जो शरीर के लिए नुकसानदायक होते हैं. आईए जानते हैं कैंडल की जगह किन चीजों का प्रयोग करके आप ऐसे घातक केमिकल से बच सकते हैं
– भारत में “दीयों” का प्रचलन बहुत है, और यह मिट्टी के बने होते हैं. जो सेहत के लिए नुकसानदायक नहीं होते हैं.
– क्योंकि दीयों मे तेल व घी डालकर जलाया जाता है. और घी का दिया जलाने से अच्छी सुगंध भी फैलती है. और सेहत के लिए नुकसानदायक भी नहीं होती.
– दीयों में हुई की बत्ती का प्रयोग किया जाता है. जो शरीर के लिए बिल्कुल भी हानिकारक नहीं होती है.
अस्वीकरणः- यह आर्टिकल सामान्य जानकारी प्रदान करता है। हेल्दी चर्चा इसकी पुष्टि नही करता क्योंकि यह कोई डॉक्टरी सलाह नहीं है।