वैसे तो कान में कई तरहा की समस्याएं पैदा हो सकती हैं लेकिन कान के दर्द से लोग अधिकतर परेशान रहते हैं कान का दर्द वैसे तो कोई बड़ी बिमारी नही है लेकिन अगर समय रहते इसका इलाज नही किया गया तो यह किसी बड़ी समस्या का रूप भी ले सकती है। कभी-कभी कान में दर्द के साथ ही भारीपन की भी समस्या हो जाती है। कान का दर्द कान के साथ-साथ मुंह, गला और जबड़े में भी इसकी वजह से समस्या हो सकती है। कान के दर्द से लोगो का सोना, एक जगह चैन से बैठना तक मुश्किल हो सकता है या फिर मुंह चलाने में भी परेशानी हो सकती है। तो यदि आप भी कान के दर्द से परेशान हैं तो हम लाएं है आपके लिए ये कुछ उपाय-
कान में दर्द के कुछ मुख्य लक्षण-
कान में भारीपनः- कान में दर्द के साथ ही कान में भारीपन भी महसूस होता है कान दर्द से पीड़ित मरीज अकसर कान दर्द के साथ ही कान में भारीपन से भी परेशान हो सकते हैं।
कम सुनाई देनाः- कान में लंबे समय से दर्द होने से हमारी सुनने की क्षमता भी कम हो जाती है और कान में दर्द और भारीपन के कारण हमे सुनाई देने में भी परेशानी आने लगती है।
कान दर्द के कुछ कारण-
कान में पानी या कुछ चले जानाः- कान दर्द का मुख्य कारण कान में कुछ चले जाना भी हो सकता है जिससे कान में अधिक दर्द होता है। अकसर नहाते समय हमारे कान में पानी या शैम्पू जैसी चीजें चली जाती है जिसके कारण कान में दर्द होने लगता है।
कान में गंदगी जमा होनाः- जब कभी हम अपने कानों को लम्बे समय तक साफ नही करते हैं और हमारे कान में गंदगी जमा हो जाती है जिसके कारण हमारे कान में दर्द होने लगता है।
कान दर्द से बचने के कुछ घरेलू उपाय-
लहसूनः- कान में दर्द के लिए आप लहसून का इस्तेमाल भी कर सकते हैं लहसून की कली को सरसों के तेल में पकाकर उसे ठंडा करके छान लें और उसके बाद कान में उसकी कुछ बूंदे डाल लें इससे आपको कान दर्द में राहत मिलेगी।
प्याज का रसः- प्याज के रस को पानी में मिलाकर उसको हल्का गर्म करें और उसमें कुछ पानी की बूंदे भी मिला लें, और उसकी कुछ बूंदो को कान में डाल लें जिससे आपको कान दर्द में राहत मिलेगी।